
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली है. टूर्नामेंट में टीम इंडिया एक भी मैच नहीं हारी और उसे खिताब भी हासिल हो गया. हार्दिक पंड्या ने खिताब जीतने के बाद कई बड़ी बातें कही. उन्होंने पाकिस्तान के पत्रकार के एक सवाल का भी जवाब दिया जो उन्हें पाकिस्तान नहीं आने की बात कह रहा था.चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में हार्दिक पंड्या की अहम भूमिका रही. उन्होंने कुछ मुकाबलों में ओपन बॉलिंग की और साथ ही बल्ले से कुछ बेहतरीन पारियां खेली. अब खिताब जीतने के बाद हार्दिक पंड्या ने पाकिस्तान के पत्रकारों का भी जवाब दिया. उन्होंने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई लोगों को बहुत कुछ सिखा दिया. हार्दिक पंड्या ने जीत के बाद कहा कि जहां चुनौतियां बड़ी होती हैं वहां सबसे ज्यादा मेहनत करने की जरूरत होती है. उन्होंने कहा कि अगर मुश्किलों से डरकर घर चले जाएंगे और रोने लगेंगे तो उससे कुछ मिलने वाला नहीं है.
हार्दिक पंड्या ने पाकिस्तानी पत्रकार को किया खामोश
चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद पंड्या प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए और उनसे पहला सवाल एक पाकिस्तानी पत्रकार ने पूछा. पत्रकार ने कहा, ‘अच्छा सर सबसे पहले आपको बहुत मुबारक हो आप जीत गए मेरा सवाल ये है कि जिस तरीके से इंडिया ने जितने भी मैच दुबई में खेले हैं सब जीते हैं, दर्शक हर मैच में बहुत ज्यादा होते था तो पाकिस्तानी आवाम भी चाहती थी कि इंडिया वहां पर आकर खेले. वहां पर भी आप लोगों के बहुत ज्यादा फैन हैं इस हवाले से आप क्या कहेंगे?’ इस पर हार्दिक पंड्या ने कहा, ‘ बढ़िया है सर वो भी चाहते थे लेकिन नहीं हो पाया तो मुझे यकीन है कि यहां के जितने भी पाकिस्तानी लोग हैं उन्होंने भी एंजॉय किया होगा. अब पाकिस्तान क्यों नहीं गए, कहां नहीं गए इसपर बात करना मेरे अधिकार क्षेत्र से बाहर है.’
मुश्किलों में घबराता नहीं पंड्या
हार्दिक पंड्या ने कहा कि जब मुश्किल घड़ी होती है तो उन्हें और मेहनत करने में मजा आता है. पंड्या ने कहा, ‘पंड्या कुछ नहीं करे तो चलेगा…टीम अच्छा करेगी तो बहुत अच्छा होगा. मेरा मानना है चैलेंज मुश्किल हैं तो फाइट करते रहो. घर चले जाओगे, रोने लगोगे तो आपको कुछ नहीं मिलेगा. फील्डिंग से मैंने काफी कुछ सीखा है. अगर डाइव मारोगे तो ही बॉल रोक पाओगे, वरना देखते रह जाओगे.’
‘मैं बस मेहनत पर भरोसा करता हूं’
हार्दिक पंड्या ने कहा, ‘अगर मैं बॉलिंग अच्छी कर रहा हूं तो बैटिंग की कोई दिक्कत नहीं. मैंने हमेशा कहा है ना आप अगर खुद पे भरोसा नहीं रखोगे तो दूसरे कैसे रख पाएंगे सो मैंने हमेशा खुद पर भरोसा रखा है कि मैं कर सकता हूं. आप जैसी मेहनत करते हो वही मैच में नजर आता है.’