
दिल्ली सरकार की ओर से ‘महिला समृद्धि योजना’ को मंजूरी दिए जाने पर और फंड के आवंटन को लेकर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने निशाना साधा है. कांग्रेस नेता ने कहा कि योजना के लिए 5100 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं, इसका मतलब है कि जिन लोगों को वो पैसे देने का वादे किए थे उनमें से केवल 20-25 फीसदी महिलाओं को 2500 रुपए मिलेंगे. कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि जब दिल्ली में विधानसभा चुनाव हो रहे थे तब बीजेपी ने प्रचार में कहा था कि वो 18 साल से अधिक उम्र की सभी महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए देगी, लेकिन जिस तरह से केवल 5100 करोड़ रुपए आवंटित किए गए उससे तो इसका लाभ केवल 20-25 फीसदी महिलाओं को ही मिल पाएगा.
कैबिनेट की बैठक में योजना को हरी झंडी
दरअसल, दिल्ली में रेखा गुप्ता की सरकार ने शनिवार को कैबिनेट की बैठक में ‘महिला समृद्धि योजना’ को हरी झंडी देते हुए 5100 करोड़ रुपए की राशि आवंटित करने का फैसला किया. सबसे पहले इस योजना का लाभ बीपीएल कार्ड धारकों को मिलेगा. इसके बाद इसका विस्तार किया जाएगा. सरकार का कहना है कि उसने जो वादा किया है उसे पूरा करेगी.
जेपी नड्डा ने सीएम रेखा गुप्ता को दी बधाई
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में पार्टी के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि दिल्ली मंत्रिमंडल ने महिला समृद्धि योजना के क्रियान्वयन के लिए 5,100 करोड़ रुपए के आवंटन को मंजूरी दी है और इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को बधाई भी दी.
समिति बनेगी और पोर्टल के जरिए होगा रजिस्ट्रेशन
वहीं, कार्यक्रम से इतर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि महिला समृद्धि योजना को लागू करने के लिए उनकी अध्यक्षता में एक समिति गठित की गई है. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ मंत्री आशीष सूद, प्रवेश वर्मा और कपिल मिश्रा भी समिति का हिस्सा होंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि योजना के तहत रजिस्ट्रेशन के लिए एक वेब पोर्टल शुरू किया जाएगा.