
Lucknow News : कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जब बरातियों से भरी एक एसयूवी एक निजी स्कूल के गेट को तोड़ते हुए सड़क पर पलट गई। इस दुर्घटना में एसयूवी सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि चालक समेत पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हादसे में दो बैंडकर्मियों को मामूली चोटें आईं हैं। पुलिस के मुताबिक, यह हादसा एसयूवी के चालक को झपकी आने के कारण हुआ। चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और एसयूवी सड़क से उतरते हुए एक निजी स्कूल के गेट को तोड़ते हुए पलट गई। हादसे के समय एसयूवी में सात लोग सवार थे, जिनमें से अधिकांश बरात में शामिल थे।
मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है, जबकि घायलों में चालक के अलावा एक बैंडकर्मी और अन्य लोग शामिल हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। बैंडकर्मियों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जबकि अन्य घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने बताया- कि चालक ने हादसे के बाद यह स्वीकार किया कि उसे अचानक झपकी आ गई थी, जिस कारण वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह हादसा उस समय हुआ जब बराती शादी में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। पुलिस ने वाहन की गति, चालक की स्थिति और अन्य कारणों की जांच शुरू कर दी है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि हादसे का कारण सिर्फ झपकी था या कोई अन्य समस्या भी थी।
ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के डींगुर सिंह का पुरवा मजरे उसरैना निवासी रोहित की बृहस्पतिवार को शादी थी। बरात सलोन कोतवाली क्षेत्र के सेमरी झकरासी मजरे सूची गांव गई थी। शुक्रवार को दुल्हन की विदाई के बाद बराती घर आ रहे थे। एक एसयूवी से आठ बराती घर जा रहे थे। सूची चौकी के समीप अचानक चालक को झपकी आ गई। इससे गाड़ी अनियंत्रित होकर बीएमएस पब्लिक स्कूल के गेट को तोड़ते हुए सड़क किनारे पलट गई।
हादसे के बाद लोगों में चीख-पुकार मच गई। सहायता के लिए चिल्लाने लगे। हादसे में एसयूवी सवार फकीर का पुरवा मजरे उसरैना निवासी सत्यम कुमार (18) पुत्र राकेश की मौत हो गई। वहीं, गांव के रहने वाले अशोक (17), सोनू (40), अरुण (13), शिवा (14), सतीश (11) गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हादसा देख आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। कार सवार लोगों को बाहर निकाला और घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया, यहां से चिकित्सकों ने सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
हादसे में एसयूवी सवार बैंडकर्मी गदागंज थाना क्षेत्र के धमधमा निवासी आशू, गोकुल को मामूली चोटें आईं हैं। दोनों को ग्रामीणों ने गाड़ी का शीशा तोड़कर बाहर निकाला। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एसयूवी की रफ्तार अधिक थी। इससे चालक वाहन को संभाल नहीं पाया और हादसा हो गया। कोतवाली प्रभारी जेपी सिंह ने बताया कि वाहन घायल सोनू चला रहा था। आशंका जताई जा रही है कि रात में सोनू सो नहीं पाया था। वाहन चलाते समय उसे झपकी आ गई, जिससे यह हादसा हुआ। वाहन को कब्जे में लिया गया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
दोस्त के कहने पर बरात में गया था सत्यम
ऊंचाहार (रायबरेली)। मृतक सत्यम एसयूवी चालक सोनू का दोस्त था। सोनू के कहने पर ही वह बरात में गया था। उसे क्या पता था कि बरात जाना उसे इतना महंगा पड़ जाएगा। सत्यम की मौत से परिजनों के आंसू थम नहीं रहे हैं। मां रचना और बहन खुशी रोते-रोते बेहोश हो जा रहीं थीं। सत्यम का बड़ा भाई शिवम दिल्ली में रहकर निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। पिता राकेश खेती करते हैं। सत्यम भी घर पर रहकर खेती-किसानी में पिता का सहयोग करता था।