
कर्नाटक के हावेरी जिले से चोरी की एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. यहां चोरों ने महज 33 सेकंड के अंदर 33 लाख रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया. मामला बसवेश्वर नगर का है. इस घटना के बाद लोगों में डर बना हुआ है. हालांकि मामले को लेकर हावेरी सिटी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर लिया गया है. दरअसल चोरों ने एक घर के सामने खड़ी कार का शीशा तोड़ दिया और 33 सेकंड में कार के अंदर से 33 लाख रुपये चुराकर फरार हो गए. यह घटना बसवेश्वर नगर के रहने वाले संतोष हिरेमठ के साथ घटी है, जिनके पैसे चोरी हुए हैं. सिविल ठेकेदार संतोष ने रोज के लेन-देन के लिए हावेरी स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से चेक के जरिए 33 लाख रुपये निकाले थे और पैसे कार की पिछली सीट पर रख दिए थे.
सीसीटीवी में कैद हो गई घटना
संतोष ने सुबह 4:05 बजे अपनी कार घर के सामने खड़ी की थी, लेकिन वह पैसे कार में छोड़कर अंदर चले गए थे. जब शाम को वह वापस अपने काम से जाने लगे तो देखा कि कार का शीशा टूटा हुआ है और पैसे चोरी हो गए हैं. इसके बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को भी चेक किया गया. सीसीटीवी कैमरा में चोरी की पूरी घटना कैद हो गई.
कार की खिड़की तोड़कर चुराए पैसे
सीसीटीवी में कैद वीडियो में देखा गया कि चार लोग दो बाइकों पर सवार होकर आए. इसके बाद उनमें से एक कार के पास पहुंचा. कार की खिड़की तोड़ी और कार में घुस गया. इसके बाद उसने पैसों से भरा बैग कार के अंदर से उठाया. तभी बाइक पर सवार एक दूसरा व्यक्ति उसे लेकर भाग जाता है. चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
मामले में केस दर्ज कर लिया गया
इसके बाद घटना की जानकारी मिलने पर एसपी और एडिशनल एसपी मौके पर पहुंचे और जांच की. एसपी अंशुकुमार ने बताया कि इस संबंध में हावेरी सिटी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले के आरोपियों की तलाश के लिए तीन विशेष टीमें गठित की गई हैं. चोरों का एक गिरोह दिनदहाड़े 33 लाख रुपए चुराकर फरार हो गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कुख्यात चोरों को पकड़ने के लिए तीन टीमें गठित कर दी हैं.