
Kashi Yatra 2025: उत्तर प्रदेश के काशी से एक खबर सामने आ रही हैं…बता दें,कि काशी यात्रा का अगाज आज हुआ हैं…जिसमें इस यात्रा के दौरान कई जिलों से लोग मौजूद रहे…काशी यात्रा के दौरान छात्राओं ने अपने हाथ से डिजाइन किए हुए कपड़े पहने हैं…आईआईटी बीएचयू में तीन दिन तक चलने वाले वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव काशीयात्रा का शुक्रवार को आगाज हुआ। स्वतंत्रता भवन में काशीयात्रा 25 इवेंट के पहले दिन 30 छात्राओं ने रैंप वॉक कर अपने ड्रेसिंग सेंस और स्टाइल का जलवा दिखाया।
वाराणसी सहित गोरखपुर और अन्य जिलों से आईं छात्राओं ने खुद से ही बनाए परिधान को पहनकर कैट वॉक किया। इसमें वेस्टर्न ड्रेस के अलावा पारंपरिक परिधान में मराठी स्टाइल की साड़ियां और सिल्क बनारसी परिधान पहनकर अपने खूबसूरत लुक, ओपन माइंड और बोल्ड अंदाज से परिचय कराया। 7 से 9 मार्च तक होने वाले इस आयोजन में आईआईटी बीएचयू, दिल्ली, बांबे सहित देश के विभिन्न आईआईटी, तकनीकी संस्थानों के 30 हजार से अधिक प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। तीन दिनों में अलग अलग थीम पर 60 से अधिक इवेंट्स होंगे। इस आयोजन में कला, तकनीक, संगीत और अभिनय का हुनर देखने को मिलेगा। काशीयात्रा को लेकर आईआईटी बीएचयू में कई संस्थानों की टीमें पहुंची हैं। यहां लिंबडी हॉस्टल से लेकर राजपुताना हॉस्टल के पास आकर्षक सजावट की गई है। इसमें उनके तकनीक का हुनर भी देखने को मिल रहा है। साथ ही पूरे आयोजन की सीसी कैमरे से निगरानी की जा रही है।