मिशन गुजरात के तहत राहुल गांधी हुए एक्टिव, अहमदाबाद पहुंचकर जीत की रणनीति बनाएंगे

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शुक्रवार से अहमदाबाद के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह 2027 के गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. कांग्रेस ने बयान जारी कर कहा कि राहुल गांधी ने कहा था कि पार्टी 2027 का गुजरात विधानसभा चुनाव जीतेगी और वह यह अगला विधानसभा चुनाव लड़ने का काम शुरू करने के लिए राज्य में आ रहे हैं.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शुक्रवार से अहमदाबाद के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह 2027 के गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. कांग्रेस ने बयान जारी कर कहा कि राहुल गांधी ने कहा था कि पार्टी 2027 का गुजरात विधानसभा चुनाव जीतेगी और वह यह अगला विधानसभा चुनाव लड़ने का काम शुरू करने के लिए राज्य में आ रहे हैं.

पार्टी द्वारा जारी राहुल गांधी का यात्रा कार्यक्रम के अनुसार, वह आज सुबह पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्षों और विपक्ष के पूर्व नेताओं के साथ बैठक करेंगे. वह (पार्टी से संबंधित) राज्य की राजनीतिक मामलों की समिति के साथ भी बैठक करेंगे.

ये है पूरा कार्यक्रम
इस यात्रा कार्यक्रम के मुताबिक, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शाम के समय कांग्रेस के जिला और शहर अध्यक्षों के साथ-साथ तालुका और नगर पालिका प्रमुखों से भी मिलेंगे. वह शाम पांच से सात बजे तक सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से बातचीत करेंगे.

पार्टी ने कहा कि राहुल गांधी शनिवार को अहमदाबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और उसी दिन दोपहर के समय दिल्ली के लिए रवाना होंगे. कांग्रेस की अहमदाबाद में आठ और नौ अप्रैल को बैठक होगी.

बैठक की तैयारियों का लिया जायजा
पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस बैठक की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पिछले मंगलवार को गुजरात का दौरा किया था. गुजरात में 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने कुल 182 सीट में से 17 सीट जीती थीं. लेकिन पांच विधायकों के इस्तीफे के बाद सदन में पार्टी के विधायकों की संख्या घटकर 12 रह गई.

राहुल गांधी पहुंचे धारावी
राहुल गांधी ने गुरुवार को मुंबई के धारावी इलाके का दौरा किया. यहां उन्होंने लेदर इंडस्ट्री से जुड़े लोगों से मुलाकात की. गौरतलब है कि धारावी दुनिया के सबसे बड़े लेदर इंडस्ट्रीज में से एक है, जिसमें 20 हजार से ज्यादा लेदर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं. इसमें तकरीबन एक लाख से ज्यादा वर्कर्स जुड़े हुए हैं. सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी ने धारावी में लेदर इंडस्ट्री से जुड़े वर्कर्स से बातचीत की और उनके मुद्दों और दिक्कतों को समझने की कोशिश की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Captcha loading...

Back to top button