उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के संदीपन घाट थाना के कुरई गांव में एक छात्र ने सुबह बहन से झगड़ा कर साड़ी के सहारे फांसी लगा ली. भाई के मौत की जानकारी मिलने के बाद बहन ने चाकू से अपनी गर्दन काट ली. ऐसे में घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
परिजनों ने बहन को गंभीर हालत में एसआरएन प्रयागराज में इलाज के लिए भर्ती कराया. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. चायल तहसील के कुरई गांव निवासी रामदेव मजदूरी कर के परिवार का गुजारा भत्ता करता है. सुबह वह मजदूरी करने के लिए चला गया था. घर पर पत्नी बच्चों के साथ थी. इसी दौरान 15 वर्षीय बेटे नितिन कुमार का 18 वर्षीय बड़ी बहन से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया.
कक्षा नौ का छात्र था लड़का
पुलिस ने बताया कि नितिन काजीपुर स्थित एक स्कूल में कक्षा नौ का छात्र था. बहन से विवाद के बाद वह स्कूल ड्रेस पहनकर बैग के साथ साइकिल से स्कूल जाने के लिए निकल गया. इसी दौरान मलाक मोहिउद्दीनपुर के समीप स्थित डिग्री कालेज के पीछे निर्माणाधीन मकान में मां की साड़ी का फंदा बनाकर फांसी पर लटक गया. पुलिस ने बताया कि नितिन की मौके पर ही मौत हो गई. छोटे भाई के मौत की जानकारी मिलने के बाद बहन ने चाकू से अपनी गर्दन काट ली.
एसआरएन प्रयागराज में कराया भर्ती
परिजनों ने गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए एसआरएन प्रयागराज में भर्ती कराया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. मामले में संदीपन घाट थाना एसओ विजेंद्र सिंह से बातचीत की गई तो उनका कहना है कि छात्र के शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है. जांच की जा रही है, जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी.
स्कूल बैग लेकर निकला था नितिन
मामले में पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि भाई बहन में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. ऐसे में भाई अपने स्कूल बैग लेकर निकला था. नितिन साइकिल से एक सुनसान जगह पहुंचा वहां पहुंचने के आड़ साड़ी के फंदे पर लटक कर अपनी जान दे दी और जब इसकी सूचना छात्र की बहन को मिली छात्र की बहन ने चाकू से अपनी गर्दन काट ली. बहन को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है.