“IND vs AUS Live: ऑस्ट्रेलिया को लगा 7वां झटका, ड्वॉर्शियस 19 रन बनाकर हुए आउट”

India vs Australia Semi-Final: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल मैच में भारत की टक्कर ऑस्ट्रेलिया से है. दोनों ही टीमें अबतक टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी है. रोहित शर्मा एक बार फिर टॉस हार गए हैं

कैरी का अर्धशतक
एलेक्स कैरी ने 48 गेंदों में जड़ा अर्धशतक. ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर की कमाल बैटिंग. दुबई की पिच पर 100 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से अर्धशतक लगाना बड़ी बात है.

एलेक्स कैरी को आउट करना जरूरी
एलेक्स कैरी 46 रन बनाकर खेल रहे हैं. ये खिलाड़ी जब तक क्रीज पर टिका रहा टीम इंडिया के लिए खतरा बना रहेगा. ऑस्ट्रेलिया को 250 रन से पहले रोकना है तो कैरी को निपटाना जरूरी है.

ऑस्ट्रेलिया का बुरा हाल
पिछले पांच ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट गंवा दिए हैं और 25 रन बने हैं. एक समय लग रहा था स्कोर 300 तक जाएगा लेकिन अब लग रहा है कि 250 पहुंच जाए वही बहुत बड़ी बात होगी. फिलहाल स्कोर प्रिडिक्टर के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया 274 तक पहुंच सकता है.

ऑस्ट्रेलिया को एक और झटका
ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका, ग्लैन मैक्सवेल 7 रन पर बोल्ड. ग्लेन मैक्सवेल ने अक्षर पटेल की गेंद पर लंबा छक्का लगाया लेकिन अगली गेंद पर ये गेंदबाज उनका विकेट भी ले गया. भारत अब मजबूत पोजिशन पर आ चुका है.

स्टीव स्मिथ बोल्ड
37वें ओवर में मोहम्मद शमी ने स्टीव स्मिथ को बोल्ड किया. स्मिथ ने जबरन बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की और वो बोल्ड हो गए.

36वां ओवर
हार्दिक पंड्या के ओवर में दो चौके. एलेक्स कैरी ने टीम इंडिया पर धावा बोल दिया है. कमाल की बैटिंग करते हुए 37 रन पर पहुंच चुके हैं. साझेदारी 50 से ज्यादा रनों की हो गई है. 36 ओवर के बाद स्कोर 195 रन है.

कैरी का कमाल
कुलदीप यादव की पहली गेंद पर कैरी ने शानदार चौका लगाया और आखिरी गेंद पर भी चौका लगाकर कैरी ने ओवर का खात्मा किया. पिछले 5 ओवर में ऑस्ट्रेलिया 30 रन बना चुका है. रन रेट बढ़ता हुआ.

कैरी हैं खतरनाक
एलेक्स कैरी ने शानदार छक्का लगाया. 33वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर स्वीप शॉट खेलकर लंबा छक्का जड़ा.

ऑस्ट्रेलिया 150 पार
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 30 ओवर के बाद 158 रन है. एलेक्स कैरी ने आते ही दो चौके लगा दिए हैं. स्टीव स्मिथ अर्धशतक लगा चुके हैं और वो क्रीज पर जमे हुए हैं. कुल मिलाकर ऑस्ट्रेलिया की स्थिति अभी मजबूत ही है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Captcha loading...

Back to top button