Azamgarh News: पल्हना ब्लॉक की स्थापना के ढाई दशक बीत जाने के बावजूद यहां स्वास्थ्य केंद्र का अभाव बना हुआ है, जिससे मेंहनगर, तरवां और लालगंज ब्लॉक पर निर्भर रहना पड़ता है। इस गंभीर समस्या को स्नातक शिक्षा क्षेत्र से एमएलसी लाल बिहारी यादव और विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष ने 26 फरवरी 2025 को सदन में उठाया। एमएलसी यादव ने सदन में स्वास्थ्य केंद्र की तत्काल स्थापना की मांग की और शासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट किया। उन्होंने कहा कि पल्हना ब्लॉक में स्वास्थ्य सेवाओं का न होना यहां के निवासियों के लिए एक बड़ी समस्या है, और इसे शीघ्र समाधान की आवश्यकता है। यह मुद्दा स्थानीय लोगों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि उन्हें इलाज के लिए दूसरे ब्लॉकों पर निर्भर रहना पड़ता है। एमएलसी ने यह भी कहा- कि स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना से इलाके के लोगों को तत्काल और प्रभावी इलाज की सुविधा मिल सकेगी।
1999-2000 में तत्कालीन बसपा सरकार में इस क्षेत्र के रहने वाले पूर्व आईएएस अफसर व तत्कालीन सरकार में प्रमुख सचिव गृह रहे कुंवर फतेह बहादुर के प्रयास से जनपद में 7वीं मेंहनगर तहसील और 22वें ब्लाॅक के रूप में पल्हना ब्लाॅक का गठन किया गया। नव सृजित 22वां राजस्व ब्लाक पल्हना में पृथक ब्लाक होंने के बावजूद भी ब्लाक स्तरीय एक स्वास्थ्य इकाई के रूप में अभी तक शासन स्तर से अनुमोदन नहीं हुआ। पल्हना ब्लॉक के सभी उपकेंद्रों की स्वास्थ्य विभाग की गतिविधियों, योजनाओं का संचालन एवं रिपोर्टिंग पल्हना ब्लॉक के आसपास के ब्लाक इकाई तरवां, लालगंज एवं मेंहनगर के स्वास्थ्य इकाई की जा रही है।