Legislative Council : समाजवादियों और वामपंथियों को सनातन की सुंदरता रास नहीं आ रही है-सीएम योगी..

उत्तर प्रदेश विधान परिषद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ के महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि इस आयोजन से राज्य की अर्थव्यवस्था को बड़ा लाभ हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि महाकुंभ ने उत्तर प्रदेश के विभिन्न तीर्थ स्थलों को आपस में जोड़ने का कार्य किया है।सीएम योगी ने महाकुंभ को न केवल धार्मिक दृष्टि से, बल्कि आर्थिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि लाखों श्रद्धालुओं के आगमन से स्थानीय व्यापार, सेवाएं और पर्यटन उद्योग को मजबूती मिली है।मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि राज्य सरकार ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को लागू किया, जिससे यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित की गई।

Legislative Council : उत्तर प्रदेश विधान परिषद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ के महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि इस आयोजन से राज्य की अर्थव्यवस्था को बड़ा लाभ हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि महाकुंभ ने उत्तर प्रदेश के विभिन्न तीर्थ स्थलों को आपस में जोड़ने का कार्य किया है।सीएम योगी ने महाकुंभ को न केवल धार्मिक दृष्टि से, बल्कि आर्थिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि लाखों श्रद्धालुओं के आगमन से स्थानीय व्यापार, सेवाएं और पर्यटन उद्योग को मजबूती मिली है।मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि राज्य सरकार ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को लागू किया, जिससे यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित की गई।

ये भी पढ़ें…Rape case : उधारी के चक्कर में युवक ने किया दुष्कर्म,जानें विस्तार से..

गिद्धों को लाशें दिखती हैं, सनातन की सुंदरता नहीं" – योगी आदित्यनाथ की तीखी  प्रतिक्रिया

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- कि प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ से प्रदेश की अर्थव्यवस्था को तीन लाख करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। महाकुंभ ने तीर्थ प्रदेशों को जोड़ा है। यूपी के तीर्थस्थलों से प्रदेश को नई पहचान मिली है।उन्होंने कहा कि प्रदेश का विकास हो रहा है। प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हुआ है। प्रदेश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़ी है। इसके पहले मंगलवार को विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ में व्यवस्थाओं को लेकर जवाब देते हुए विपक्ष को जमकर निशाने पर लिया।

ये भी पढ़ें…Delhi Assembly Session : प्रवेश साहिब-लंम्बे इंतजार के बाद आज पेश होगी CAG रिपोर्ट..

UP News : महाकुंभ पर टिप्पणी को लेकर भड़के सीएम योगी | Naya Savera Network

उन्होंने कहा- कि समाजवादियों और वामपंथियों को सनातन की सुंदरता रास नहीं आ रही है। उन्होंने एक सोशल मीडिया टिप्पणी के माध्यम से विपक्ष को जवाब देते हुए कहा कि महाकुंभ में जिसने जो तलाशा उसे वो मिला। गिद्घों को केवल लाश मिली। सुअरों को गंदगी मिली। संवेदनशील लोगों को रिश्तों की खूबसूरत तस्वीर मिली। आस्थावानों को पुण्य मिला। गरीबों को रोजगार मिला। अमीरों को धंधा मिला। श्रद्घालुओं को साफसुथरी व्यवस्था मिली। पर्यटकों को अव्यवस्था मिली। सद्भावना वाले लोगों को जातिरहित व्यवस्था मिली। एक ही स्थान पर सभी जाति के लोगों ने स्नान किया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ को लेकर किए जाने वाले प्रश्न समाजवादियों और वामपंथियों की नीयत को दर्शाते हैं। मुख्यमंत्री सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर विपक्ष के आरोपों का जवाब दे रहे थे।

लोगों ने बिना भेदभाव कुंभ में किया स्नान..

CM Yogi Adityanath| CM Yogi| CM Yogi Adityanath in Vidhansabha| UP Assembly  Session| UP VidhanSabha| CM Yogi on Mahakumbh| UP News| Newstrack | UP  News: गिद्धों को लाशें दिखीं, सनातन की सुंदरता
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- कि सब अपने स्वभाव और चरित्र के अनुसार महाकुंभ के आयोजन को देख रहे हैं। एक ही घाट पर सभी जाति वर्ग के तीर्थ यात्री बिना भेदभाव के नहाते रहे। मुख्यमंत्री ने तंज कसा कि सनातन की सुंदरता आखिर समाजवादी और वामपंथियों को कैसे नजर आएगी। इनके द्वारा लगातार किए जाने वाले प्रश्न, उनकी नियत को ही संदेह के दायरे में खड़ा करतें हैं। महाकुंभ ने पूरी दुनिया को भारत की सनातन एकता का संदेश देकर प्रधानमंत्री के एक भारत श्रेष्ठ भारत के विजन को चरितार्थ करके दिखाया है।

Related Articles

Back to top button