प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों के असम दौरे पर हैं. उन्होंने मंगलवार को गुवाहाटी में एडवांटेज असम 2.0 समिट का उद्घाटन किया. यह दो दिन की इंफ्रास्ट्रक्चर और इन्वेस्टमेंट समिट है. कार्यक्रम में विदेश मंत्री एस जयशंकर समेत 60 से ज्यादा देशों के राजदूत मिशन हेड पहुंचे.
पीएम मोदी ने कहा कि पूर्वी भारत और नॉर्थईस्ट की भूमि आज एक नए भविष्य की शुरूआत करने जा रही है. Advantage Assam पूरी दुनिया को असम के Potential और Progress से जोड़ने का एक महाअभियान है. इतिहास गवाह है कि पहले भी भारत की समृद्धि में ईस्टर्न इंडिया का बहुत बड़ा रोल हुआ करता था. आज जब भारत विकसित होने की तरफ बढ़ रहा है, तो एक बार फिर हमारा ये नॉर्थईस्ट अपना सामर्थ्य दिखाने जा रहा है.
भारत अपनी लोकल सप्लाई चेन को मजबूत कर रहा- माेदी
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि आज भारत अपनी लोकल सप्लाई चेन को मजबूत कर रहा है. आज भारत, दुनिया के अलग अलग Regions के साथ free trade agreements कर रहा है. ईस्ट एशिया के साथ हमारी Connectivity लगातार सशक्त हो रही है और नया बन रहा IndiaMiddle EastEurope Economic Corridor भी अनेक नई संभावनाएं लेकर आ रहा है.
पीएम मोदी ने यूपीए सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि असम को 2009 से 2014 के बीच रेल बजट के लिए औसतन 2,100 करोड़ रुपये मिले थे.हमारी सरकार ने असम के रेलवे बजट को चार गुना ज्यादा बढ़ा कर 10,000 करोड़ रुपये पहुंचा दिया है.
स्वागत से अभिभूत हुए पीएम मोदी
असम की दो दिवसीय यात्रा के लिए गुवाहाटी पहुंचने पर पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया. उन्होंने कहा कि यह स्वागत मुझे हमेशा याद रहेगा और मैं इसे अपने दिल में संजोकर रखूंगा. गुवाहाटी और असम वासियों का यह स्नेह मेरे लिए बहुत मायने रखता है. मैं इस आशीर्वाद को अपने कंधों पर जिम्मेदारी के रूप में लेकर असम की प्रगति के लिए और भी अधिक मेहनत करूंगा.
अडानी करेंगे 50 हजार करोड़ का इन्वेस्ट
अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने एडवांटेज असम 2.0 निवेश और बुनियादी ढांचा शिखर सम्मेलन में कहा कि पीएम मोदी के विजन की शुरुआत साल 2003 में गुजरात से हुई थी. वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में पीएम मोदी का विजन साफ देखने को मिला. जिस जोश के साथ उसकी शुरुआत हुई थी, उसने देश के सभी राज्यों को प्रेरित किया.
गौतम अदाणी ने अदाणी ग्रुप की ओर से असम में 50,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की, जो कि एयरपोर्ट्स, एयरोसिटी, सिटी गैस और सड़क परियोजनाओं पर केंद्रित होगा. ये निवेश रोजगार के हजारों अवसर पैदा करेगा.