महाशिवरात्रि

हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि का व्रत भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित होता है और इस दिन उन्हीं की पूजा की जाती है. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह संपन्न हुआ था.

इस दिन सभी लोग व्रत कर शिव जी की आराधना करते हैं. पंचांग के अनुसार हर साल फाल्गुन महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि मनाई जाती है.

देशभर के सभी ज्योतिर्लिंगों और शिवालयों में महाशिवरात्रि पर शिव भक्तों की भारी भीड़ होती है. जहां पर शिवलिंग का जलाभिषेक विधि-विधान के रूप में किया जाता है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान शंकर की पूजा करने से भक्तों को विशेष लाभ की प्राप्ति होती है.

महाशिवरात्रि पर शिवभक्त अपने आराध्य का ध्यान करते हुए पूरी रात जागरण करते हैं. शिवभक्त इस दिन को शिवजी का विवाह उत्सव के रूप में मनाते हैं. मान्यता है कि इसी दिन शिवजी ने वैराग्य जीवन छोड़कर गृहस्थ जीवन में प्रवेश किया था.

Related Articles

Back to top button