Greater Noida : ग्रेटर नोएडा में हर्ष फायरिंग की घटना में दो हलवाई घायल हो गए। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, घटना उस वक्त हुई जब कुछ लोग शादी समारोह में हर्ष फायरिंग कर रहे थे। इस दौरान दो हलवाई गोली लगने से घायल हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार, घटना एक शादी समारोह के दौरान हुई, जब हर्ष फायरिंग की जा रही थी। घायलों को तत्काल इलाज के लिए ग्रेटर नोएडा स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान के लिए प्रयास जारी हैं।
ये भी पढ़ें…Jaunpur News: महाकुंभ से आ रहे काफी श्रद्धालु, महाशिवरात्रि के पहले उमड़ी भारी- भीड़..
साकीपुर आशीर्वाद मैरिज होम में शनिवार को एक शादी समारोह के दौरान की गई फायरिंग में दो हलवाई घायल हो गए। घायलों की पहचान मुरैना मध्य प्रदेश के हलवाई संतोष (35) और ईश्वर दयाल (23) फिरोजाबाद के रूप में हुई है। घायलों को तत्काल इलाज के लिए ग्रेटर नोएडा स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घायलों की हालत गंभीर बताई है। जानकारी के अनुसार बिसरख से साकीपुर गांव में बारात गई थी। 130 मीटर रोड के समीप आशीर्वाद मैरिज होम में बारात आने के बाद रात करीब साढ़े दस बजे कुछ लोगों ने खुशी में हवाई फायरिंग शुरू कर दी। इसी दौरान दो गोली वहां काम कर रहे हलवाई संतोष और ईश्वर दयाल को जा लगी। हलवाई को गोली लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई और घायलों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। सूचना मिलते ही सूरजपुर कोट अली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। घटना के बाद से हर्ष फायरिंग करने वाले फरार हो गए हैं।
ये भी पढ़ें…Road Accident : पेरेंटस हो रहे लापरवाह, बच्चों को दे रहे वाहन…
पुलिस की एक टीम उन्हें पकड़ने के लिए लगाई गई है। गौरतलब है कि हर्ष फायरिंग कानूनन अपराध है और इसके बावजूद कई लोग इसे नजरअंदाज कर जश्न के नाम पर जानलेवा हरकत कर बैठते हैं। पिछले दिनों भी नोएडा के सेक्टर-49 कोतवाली क्षेत्र में हर्ष फायरिंग के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई थी। पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया था। पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि शादी समारोह में हर्ष फायरिंग से बचे। नियम और कानून का पालन करें, ताकि भविष्य में किसी निर्दोष को इसकी कीमत न चुकानी पड़े। वहीं एसीपी सेंट्रल बीएस वीर का कहना प्रकरण के संबंध में जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। दो व्यक्तियों को गोली लगी है। जिनको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। किसी की अबतक मृत्यु नहीं हुई है। दोनों हलवाई गंभीर रूप से घायल है। फायरिंग करने वालों की पहचान की जा रही है। शिकायत मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल फायरिंग करने वालों की तलाश की जा रही है। जिससे इस बात का पता लगाया जा सके कि जिस पिस्टल से फायरिंग की गई की वह लाइसेंसी थी या अवैध।
ये भी पढ़ें..Hathras News : इस सप्ताह विधानसभा सदन में पेश की जायेगी जांच की रिपोर्ट,जानें हादसे का कारण…