Jaunpur News: महाकुंभ से आ रहे काफी श्रद्धालु, महाशिवरात्रि के पहले उमड़ी भारी- भीड़..

महाशिवरात्रि के पहले ही जौनपुर में श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा, जिससे शहर के प्रमुख मार्गों पर 10 घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने मंदिरों और शिवालयों की ओर रुख किया, जिसके कारण सड़कें जाम हो गईं। वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात व्यवस्था पूरी तरह से प्रभावित हो गई। पुलिस और प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रयास किए, लेकिन भीड़ के चलते जाम को हटाने में लंबा समय लग गया। श्रद्धालुओं को महाशिवरात्रि के लिए पहले ही समय से मंदिरों में दर्शन करने की अपील की गई है। महाशिवरात्रि के पहले ही प्रयागराज जाने के लिए श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा है। इससे भीषण जाम लग गया। मुंगराबादशाहपुर में शनिवार की देर रात 10 बजे से लगा जाम रविवार को सुबह 8 बजे खुला। इस दौरान जौनपुर-प्रयागराज मार्ग पर करीब 50 किलोमीटर व जौनपुर-प्रतापगढ़ मार्ग पर करीब 60 किलाेमीटर लंबा जाम लगा।

Jaunpur News: महाशिवरात्रि के पहले ही जौनपुर में श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा, जिससे शहर के प्रमुख मार्गों पर 10 घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने मंदिरों और शिवालयों की ओर रुख किया, जिसके कारण सड़कें जाम हो गईं। वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात व्यवस्था पूरी तरह से प्रभावित हो गई। पुलिस और प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रयास किए, लेकिन भीड़ के चलते जाम को हटाने में लंबा समय लग गया। श्रद्धालुओं को महाशिवरात्रि के लिए पहले ही समय से मंदिरों में दर्शन करने की अपील की गई है। महाशिवरात्रि के पहले ही प्रयागराज जाने के लिए श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा है। इससे भीषण जाम लग गया। मुंगराबादशाहपुर में शनिवार की देर रात 10 बजे से लगा जाम रविवार को सुबह 8 बजे खुला। इस दौरान जौनपुर-प्रयागराज मार्ग पर करीब 50 किलोमीटर व जौनपुर-प्रतापगढ़ मार्ग पर करीब 60 किलाेमीटर लंबा जाम लगा।

ये भी पढ़ें…Road Accident : पेरेंटस हो रहे लापरवाह, बच्चों को दे रहे वाहन…

crowd of people gathered in mahakumbh on mahashivratri rally from delhi to  prayagraj vehicles crawling on roads महाशिवरात्रि पर महाकुंभ में जनसैलाब,  दिल्‍ली से प्रयाग तक रेला; सड़कों पर ...

हालात इस कदर भयावह थे कि पवांरा से लेकर प्रयागराज तक जाम ही जाम देखने को मिला। वाहनों को तीन किलोमीटर सफर तय करने में पांच से छह घंटे लग गए। रात 11 बजे से अचानक वाहनों का रेला देख पुलिस प्रशासन के सकते में आ गया। थानाध्यक्ष विनोद मिश्रा पुलिस जवानों के साथ मोर्चा संभाला तो व्यवस्था में थोड़ा सुधार दिखाई पड़ा। लेकिन ज्यादा देर तक नहीं चल सका। पवांरा से लेकर प्रयागराज, मुंगराबादशाहपुर से लेकर प्रतापगढ़ व मुंगराबादशाहपुर से लेकर जंघई, सुजानगंज तक वाहनों का रेला टूटने का नाम नहीं ले रहा था। सभी मार्गों पर गाड़ियों के तीन तीन लाइन ने सारी तैयारियों की धज्जियां उड़ा कर रख डालीं। पुलिस प्रशासन वाहनों के दबाव में पस्त हो गई। आनन-फानन में कई विकल्प तलाश कर वाहनों के दबाव को कम किया गया।

ये भी पढ़ें..Hathras News : इस सप्ताह विधानसभा सदन में पेश की जायेगी जांच की रिपोर्ट,जानें हादसे का कारण…

Mahakumbh 2025 Crowd Of Devotees Before Mahashivratri Maha Kumbh Mela Snan,  Traffic Jam Prayagraj Roads - Amar Ujala Hindi News Live - Mahakumbh: महाशिवरात्रि से पहले श्रद्धालुओं की भारी भीड़, कई किलोमीटर ...शाही स्नान के अलावा वीकेंड चुनौती-प्रयागराज महाकुंभ का शाही स्नान के साथ वीकेंड भी प्रशासन के लिए चुनौती बन गया है। पिछले तीन वीकेंड से जौनपुर बार्डर पर जाम की स्थिति देखी जा रही है। हर बार प्रशासन कम से कम तीन और अधिक से अधिक 10 घंटे की मशक्कत के बाद जाम छुड़ाने में सफल हो पाया है।हर हाल में महाकुंभ जाने को श्रद्धालु तैयार -सनातन के इस महाआयोजन की आस्था ऐसी है कि श्रद्धालु महाकुंभ में किसी भी हाल में पहुंचने को तैयार हैं। आलम यह है कि श्रद्धालु यदि जाम में फंस जा रहे हैं तो अपना साधन छोड़ कर पैदल ही प्रयागराज की ओर प्रस्थान कर दे रहे हैं। इस कारण भी परिस्थितियां विषम हो जा रही हैं। जौनपुर प्रयागराज मार्ग पर शनिवार रात से लेकर रविवार की सुबह तक जाम लगा रहा। रूट डायवर्जन और सूझबूझ के साथ बारी-बारी से छोटे-बड़े वाहनों को रवाना किया गया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।

ये भी पढ़ें..Bahraich News : किसान सम्मान दिवस आज, मिलेगी सम्मान निधि..

Related Articles

Back to top button