Road Accident : पेरेंटस हो रहे लापरवाह, बच्चों को दे रहे वाहन…

सड़क हादसों में हर साल बड़ी संख्या में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं, बावजूद इसके नाबालिगों के हाथों में दोपहिया वाहन की कमान सौंपे जाने का सिलसिला जारी है। विशेषज्ञों का कहना है कि नाबालिगों को बिना लाइसेंस और जरूरी प्रशिक्षण के दोपहिया वाहन चलाने की अनुमति देना सड़क सुरक्षा के लिए खतरनाक हो सकता है। ऐसे में सरकार और संबंधित अधिकारियों को नाबालिगों के लिए सख्त नियम लागू करने की आवश्यकता है। सड़क हादसों को रोकने के लिए जागरूकता अभियान और सख्त चालान सिस्टम की जरूरत है, ताकि हादसों में कमी लाई जा सके। 1 जून 2024 से यूपी में 18 साल से कम उम्र के बच्चे वाहन चलाते मिले तो वाहन मालिक व अभिभावक पर कार्रवाई का आदेश है। बीएनएस के तहत 25,000 रुपये तक जुर्माना, वाहन को 12 माह के लिए सीज व अपराध करने वाले बच्चे 25 साल की उम्र तक लाइसेंस लेने के लिए अयोग्य घोषित किए जाएंगे।

Aligarh News : सड़क हादसों में हर साल बड़ी संख्या में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं, बावजूद इसके नाबालिगों के हाथों में दोपहिया वाहन की कमान सौंपे जाने का सिलसिला जारी है। विशेषज्ञों का कहना है कि नाबालिगों को बिना लाइसेंस और जरूरी प्रशिक्षण के दोपहिया वाहन चलाने की अनुमति देना सड़क सुरक्षा के लिए खतरनाक हो सकता है। ऐसे में सरकार और संबंधित अधिकारियों को नाबालिगों के लिए सख्त नियम लागू करने की आवश्यकता है। सड़क हादसों को रोकने के लिए जागरूकता अभियान और सख्त चालान सिस्टम की जरूरत है, ताकि हादसों में कमी लाई जा सके। 1 जून 2024 से यूपी में 18 साल से कम उम्र के बच्चे वाहन चलाते मिले तो वाहन मालिक व अभिभावक पर कार्रवाई का आदेश है। बीएनएस के तहत 25,000 रुपये तक जुर्माना, वाहन को 12 माह के लिए सीज व अपराध करने वाले बच्चे 25 साल की उम्र तक लाइसेंस लेने के लिए अयोग्य घोषित किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें..Hathras News : इस सप्ताह विधानसभा सदन में पेश की जायेगी जांच की रिपोर्ट,जानें हादसे का कारण…

Minor Driving Two Wheeler - Amar Ujala Hindi News Live - Road Accident: हादसों में जा रही जान, फिर भी नाबालिगों के हाथ में थमा रहे दोपहिया की कमान

हाथरस हादसे में तीन भाई-बहनों सहित चार की मौत से सिस्टम के साथ-साथ अभिभावकों पर भी सवाल खड़ा हो रहा है। न तो ट्रिपलिंग पर पुलिस वाले रोक रहे हैं न लगातार हो रहे हादसों के बावजूद अभिभावक ही बच्चों को वाहन देने से बाज आ रहे हैं। पिछले पांच साल में हादसों में 258 नाबालिगों की मौत हो गई है। उसके बावजूद नाबालिग व नवयुवा ट्रिपल राइडिंग कर फर्राटा भरते फिर रहे हैं। नया कानून लागू होने के बाद एक साल में अलीगढ़ जिले में अब तक 37 नाबालिगों के चालान हुए हैं। ट्रिपलिंग राइडिंग पर भी 15,670 चालान हुए हैं। कहने को हम सिस्टम को भला बुरा कहते रहें। लेकिन, जवाबदेही तो हमारी भी बनती है कि अपने नाबालिग बच्चों के हाथों में वाहन न थमाएं। अगर घर का नवयुवा दोपहिया लेकर फर्राटा भर रहा है और ट्रिपलिंग कर रहा है तो उसे हिदायत दें।

ये भी पढ़ें..Bahraich News : किसान सम्मान दिवस आज, मिलेगी सम्मान निधि..

क्या है नया कानून..

Underage Driving | 'Innocent Lives Are Lost, Can't Give Stamp Of Approval':  Madras High Court Declines Motor Accident Claim Of Minor

1 जून 2024 से यूपी में 18 साल से कम उम्र के बच्चे वाहन चलाते मिले तो वाहन मालिक व अभिभावक पर कार्रवाई का आदेश है। बीएनएस के तहत 25,000 रुपये तक जुर्माना, वाहन को 12 माह के लिए सीज व अपराध करने वाले बच्चे 25 साल की उम्र तक लाइसेंस लेने के लिए अयोग्य घोषित किए जाएंगे।
Spike in instances of underage driving, bike stunts in Tiruchy raises  concerns
हाथरस हादसे के बाद शहर में रविवार को अमर उजाला ने ऐसे नजारे देखे। जिनमें तमाम नाबालिग व नवयुवा बिना हेलमेट, ट्रिपलिंग करते वाहन फर्राटा भर रहे थे। कई जगह तो वे पुलिस के सामने से फर्राटा भर रहे थे। मगर कोई रोकने-टोकने वाला नहीं था।

आए दिन हिदायत देती दिखती पुलिस..

नाबालिगों के हाथों में दोपहिया की रोकथाम को लेकर आए दिन यातायात पुलिस स्कूलों के आसपास अभियान चलाती है। स्कूलों में संदेश पहुंचाती है कि बच्चे वाहन लेकर न आएं। यहां तक की चालान की कार्रवाई भी हुई उसके बावजूद ये मानने को तैयार नहीं हैं।

जागरूकता अभियान चलाएगी अभिभावक एसोसिएशन..

अलीगढ़ अभिभावक एसोसिएशन के जिला प्रभारी अनुराग गुप्ता कहते हैं कि हमारी जिले के अभिभावकों से अपील है कि नाबालिग बच्चों के हाथों में स्कूल, कोचिंग या बाजार जाने के लिए दोपहिया वाहन न दें। इस दिशा में जल्द स्कूल खुलने पर अभियान भी छेड़ा जाएगा।

पांच वर्ष में मृत नाबालिगों का आंकड़ा
-वर्ष 2020, कुल मृतक 530 में नाबालिग 63
-वर्ष 2021, कुल मृतक 314 में नाबालिग 42
-वर्ष 2022, कुल मृतक 473 में नाबालिग 31
-वर्ष 2023, कुल मृतक 517 में नाबालिग 83
-वर्ष 2024, कुल मृतक 298 में नाबालिग 39

Related Articles

Back to top button