IND vs PAK: भारत ने पकिस्तान को दिखाया बाहर का रास्ता…

भारत ने पाकिस्तान से 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में मिली हार का बदला ले लिया। दोनों टीमों के बीच खेले गए इस महत्वपूर्ण मैच में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को हराया और साथ ही 2025 के टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। भारत की शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी ने पाकिस्तान को पूरे मैच में दबाव में रखा, जिससे भारतीय टीम ने आसान जीत हासिल की। इस जीत के साथ भारत ने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में मिली हार का हिसाब बराबर किया। अब भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है, जहां वह अगले मुकाबले के लिए तैयार है। भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में अब दो मैच जीत लिए हैं और सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। वहीं, पाकिस्तान की टीम लगभग चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई है। उसे अब अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा।

IND vs PAK: भारत ने पाकिस्तान से 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में मिली हार का बदला ले लिया। दोनों टीमों के बीच खेले गए इस महत्वपूर्ण मैच में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को हराया और साथ ही 2025 के टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। भारत की शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी ने पाकिस्तान को पूरे मैच में दबाव में रखा, जिससे भारतीय टीम ने आसान जीत हासिल की। इस जीत के साथ भारत ने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में मिली हार का हिसाब बराबर किया। अब भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है, जहां वह अगले मुकाबले के लिए तैयार है। भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में अब दो मैच जीत लिए हैं और सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। वहीं, पाकिस्तान की टीम लगभग चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई है। उसे अब अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा।

ये भी पढ़ें..झज्जर में देर रात वारदात, जेठ ने पहले किया हमला, फिर खुद पिया जहर…

IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ हार के बाद रिजवान ने दी  प्रतिक्रिया, कहा- हम टूर्नामेंट…- Navbharat Live (नवभारत) - Hindi News |  mohammad rizwan statement after ...

भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हरा दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 49.4 ओवर में 241 रन पर सिमट गई थी। जवाब में भारत ने 42.3 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। विराट कोहली ने वनडे करियर का 51वां शतक लगाया। वह 111 गेंद 100 रन बनाकर नाबाद रहे। एक वक्त ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान विराट को शतक नहीं बनाने देने की साजिश रच रहा है। शाहीन वाइड पर वाइड फेंक रहे थे। 43वें ओवर में भारत को जीत के लिए चार रन और कोहली को शतक के लिए पांच रन चाहिए थे। 43वें ओवर की पहली गेंद पर कोहली ने एक रन लिया। फिर अगली गेंद पर अक्षर ने एक रन लिया। तीसरी गेंद पर विराट ने चौका लगाकर शतक भी पूरा किया और भारत को जीत भी दिलाई।

ये भी पढ़ें…Delhi Assembly Session: सीएम रेखा पहुंचीं झंडेवालान मंदिर,अरविंदर सिंह लवली बने प्रोटेम स्पीकर.

India avenged the 2017 defeat by defeating Pakistan, Virat Kohli scored a  historic century| sports News in Hindi | भारत ने पाकिस्तान को हराकर 2017 की  हार का लिया बदला, विराट कोहली

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में अब दो मैच जीत लिए हैं और सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। वहीं, पाकिस्तान की टीम लगभग चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई है। उसे अब अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा। भारत के दो मैचों के बाद चार अंक हैं, जबकि पाकिस्तान दो मैचों में खाता नहीं खोल सका है। अब पाकिस्तान का एकमात्र मैच बांग्लादेश के खिलाफ है। वहीं, सोमवार को न्यूजीलैंड का सामना बांग्लादेश से है। अगर कीवी टीम यह मैच जीतती है, तो बांग्लादेश और पाकिस्तान दोनों बाहर हो जाएंगे।
भारत की पारी..
Ind Vs Pak: Shaheen Afridi Deliberately Bowled Wide To Keep Virat Kohli  Away From Century Champions Trophy - Amar Ujala Hindi News Live - Ind Vs Pak:बाज  नहीं आया पाकिस्तान, विराट कोहली
242 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। रोहित आक्रामक खेलने की कोशिश में शाहीन अफरीदी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। वह 15 गेंद पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 20 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद शुभमन गिल और विराट कोहली ने पारी संभाली। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी निभाई। गिल अर्धशतक से चूक गए। वह 52 गेंद में सात चौके की मदद से 46 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें अबरार अहमद ने क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद कोहली के साथ भारत को जीत तक ले जाने की जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर ने संभाली। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी निभाई। खुशदिल शाह ने श्रेयस अय्यर को इमाम के हाथों कैच कराया। वह 67 गेंद पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 56 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कोहली ने अक्षर के साथ मिलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई।
पाकिस्तान की पारी..
Pakistan Vs India LIVE Score Update; Rohit Sharma Virat Kohli Babar Azam  Rizwan | Champions Trophy | भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया: कोहली का  51वां वनडे शतक, पाकिस्तान चैंपियंस
इससे पहले पाकिस्तान की टीम 49.4 ओवर में 241 रन पर ऑलआउट हो गई थी। भारत ने वनडे में लगातार पांचवें मैच में विपक्षी टीम को 50 ओवर के अंदर ऑलआउट किया है। भारत की ओर से कुलदीप ने सबसे ज्यादा तीन और हार्दिक पांड्या ने दो विकेट झटके। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को बाबर आजम और इमाम उल हक ने सधी हुई शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी हुई। इस साझेदारी को हार्दिक पांड्या ने तोड़ा। उन्होंने बाबर को विकेटकीपर राहुल के हाथों कैच कराया। वह 26 गेंद पर पांच चौके की मदद से 23 रन बना सके। इसके अगले ही ओवर में इमाम उल हक भी रन आउट हो गए। वह 26 गेंद में 10 रन बना सके। 47 रन पर दो विकेट गिर जाने के बाद सऊद शकील और कप्तान मोहम्मद रिजवान ने पारी संभाली।
भारत बनाम पाकिस्तान क्रिकेट लाइव स्कोर, चैंपियंस ट्रॉफी 2025: टीम इंडिया का  लक्ष्य सेमीफाइनल में जगह बनाना, पाकिस्तान बचने को बेताब - द ...

दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 104 रन की साझेदारी हुई। इस बीच शकील ने वनडे करियर का चौथा अर्धशतक लगाया। इस साझेदारी को अक्षर पटेल ने तोड़ा। उन्होंने रिजवान को क्लीन बोल्ड किया। वह 77 गेंद में तीन चौके की मदद से 46 रन बनाकर आउट हुए। उनके आउट होते ही फिर से विकेट की झड़ी लग गई। शकील भी 76 गेंद में पांच चौके की मदद से 62 रन बनाकर हार्दिक पांड्या का शिकार बने। तैयब ताहिर चार रन और सलमान अली आगा 19 रन बनाकर आउट हुए। सलमान को कुलदीप और तैयब को जडेजा ने पवेलियन भेजा। शाहीन अफरीदी खाता नहीं खोल सके। नसीम शाह 14 रन और हारिस रऊफ आठ रन बनाकर आउट हुए। हर्षित राणा ने खुशदिल शाह को कोहली के हाथों कैच कराया और पाकिस्तान की पारी समेट दी। खुशदिल ने 39 गेंद में दो छक्के की मदद से 38 रन की पारी खेली। कुलदीप और हार्दिक के अलावा हर्षित राणा, अक्षर और जडेजा को एक-एक विकेट मिला।

Related Articles

Back to top button