प्रधानमंत्री नरेंद्र आज भोपाल में इन्वेस्टर्स समिट समिट का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र के मध्य प्रदेश दौरे का आज दूसरा दिन है. वह भोपाल में इन्वेस्टर्स समिट समिट का उद्घाटन करेंगे. ये समिट दो दिन तक आयोजित है. जानकारी के मुताबिक, इस दौरान पीएम मध्य प्रदेश की 18 से ज्यादा नई नीतियों का अनावरण करेंगे. इनमे उद्योग, खाद्य, निर्यात, एमएसएमई, स्टार्ट-अप, जीसीसी, सेमीकंडक्टर, ड्रोन, पर्यटन, फिल्म निर्माण से जुड़ी नीतियां शामिल हैं.

समिट में हिस्सा लेने के लिए 50 से ज्यादा देशों के 100 से अधिक प्रतिनिधि भोपाल पहुंच चुके हैं. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों का निरीक्षण किया.

पीएम मोदी जाएंगे भागलपुर
मध्य प्रदेश के बाद पीएम मोदी आज ही बिहार के भागलपुर का दौरा करेंगे, जहां वो किसानों को तोहफा देंगे और सम्मान निधि जारी करेंगे. ये पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त होगा. इससे देश के करीब 9 करोड़ 80 लाख किसानों को लगभग 20 हजार करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी.

पीएम बिहार में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे. इसके बाद पीएम भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. किसानों सम्मान निधि की किस्त को लेकर लेकर RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा कि ये अच्छा है. उन्होंने पहले ऐसा नहीं किया है.

पीएम का असम दौरा
पीएम मोदी बिहार दौरे के बाद आज शाम को असम के दौरे पर गुवाहाटी पहुंचेंगे, जहां वो सांस्कृतिक कार्यक्रम झुमोर बिनंदिनी में शामिल होंगे. ये असम का एक पारंपरिक फोक डांस है. इसमे करीब 8 हजार से ज्यादा कलाकार हिस्सा लेंगे. ये कार्यक्रम चाय उद्योग के 200 साल पूरे होने पर किया जा रहा है. कल पीएम गुवाहाटी में एडवांटेज असम निवेश और बुनियादी ढांचा शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे.

पीएम मोदी की बीजेपी विधायकों, सांसदों के साथ बैठक
वहीं, बीते दिन पीएम मोदी ने भोपाल में बीजेपी विधायकों, सांसदों के साथ बैठक कर चर्चा की. इस दौरान पीएम ने विधायकों को पर्सनालिटी डेवलपमेंट और चुनाव जीतने के टिप्स दिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेन्शन सेंटर में मध्य प्रदेश बीजेपी के सांसदों, विधायकों और पदाधिकारियों के साथ बैठक की. करीब 2 घंटे तक चली बैठक में पीएम ने विधायकों और सांसदों को अच्छा जनप्रतिनिधि बनने की सलाह दी

पीएम ने कहा कि केवल चुनाव के समय नहीं, हमेशा जनता के बीच रहें. बैठक के बाद बाहर निकले बीजेपी सांसदों और विधायकों ने मीटिंग को शानदार करार दिया. पीएम ने कहा कि सरकार की योजनाओं को जनता तक ले जाना और योजनाओं के बारे में जनता को बताना जनप्रतिनिधि की जिम्मेदारी है.

 

Related Articles

Back to top button