Kushinagar News: सांसद ने भड़सर खास में रखी नए बिजलीघर की आधारशिला…

Kushinagar News : क्षेत्र के ग्राम सभा भड़सर खास में नव सृजित बिजलीघर का निर्माण छह करोड़ 28 लाख 56 हजार की लागत से किया जाएगा।सांसद विजय कुमार दुबे ने कहा कि लोगों की सबसे महत्वपूर्ण आवश्यकता सड़क, पानी और बिजली है। इस पर देश की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार लगातार काम कर रही है। कप्तानगंज क्षेत्र में बिजली कटौती और ओवरलोड की समस्या लगातार हो रहती थी। इसको ध्यान में रखते हुए नव सृजित बिजली घर की स्थापना और कप्तानगंज में ट्रांसफाॅर्मर की क्षमता वृद्धि की गई है। इससे उपभोक्ताओं को काफी राहत मिलेगी।

ये भी पढ़ें..Orai Murder : वृद्ध व्यक्ति की कुल्हाड़ी से काटकर हुई हत्या,जानें क्या रही इसकी पीछे की वजह..

अवर अभियंता अजीत कुमार ने बताया- कि नव सृजित बिजली घर एक वर्ष में बनकर तैयार हो जाएगा। इसमें पांच एमवीए का ट्रांसफॉर्मर और तीन फीडर लगेंगे। कार्यक्रम को चेयरमैन प्रतिनिधि विजय खेतान, मंडल अध्यक्ष आनंद मिश्रा, सोनू खेतान, राधे श्याम पासवान ने संबोधित किया। इस दौरान राम प्रताप सिंह, राम अनुज मिश्रा, हरेराम गुप्ता, संजय यादव, बैजनाथ गुप्ता आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें…Unnao News : लाश का हाल देख कांप गए लोग..

Related Articles

Back to top button