मथुरा में ब्यूटी पार्लर से लौट रही दो दलित लड़कियों से मारपीट और लूटपाट का मामला सामने आया

उत्तर प्रदेश के मथुरा में पुलिस की कार्रवाई के बावजूद दबंगों के हौसले पस्त होते हुए नजर नहीं आ रहे हैं. आए दिन जिले में अपराध की नई घटनाएं सामने आ रही हैं. ऐसा ही एक मामला मथुरा के रिफाइनरी थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां दलित समाज की बेटियों के साथ मारपीट, लूट और अभद्रता का मामला सामने आया है. इसके बाद दोनों बेटियों की शादी भी टूट गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

मथुरा के रिफाइनरी क्षेत्र के करनावल गांव में शुक्रवार को दो दलित बेटियों की शादी थी. बेटियों की शादी राजस्थान के डिंग के रहने वाले दो युवकों के साथ तय की गई थी. बारात आने वाली थी और सभी परिवार के लोग शादी की तैयारी में जुटे हुए थे. वहीं, बेटियां मथुरा के टाउनशिप में एक ब्यूटी पार्लर पर तैयार होने के लिए गई थी. इसी दौरान दोनों लड़कियां ब्यूटी पार्लर से सजधज कर बुआ और फूफा के साथ कार में बैठकर घर लौट रही थी.

पहली की मारपीट और फिर लूट लिए गहने
तभी रास्ते नहीं देने पर बाइक सवार बदमाशों से उनका विवाद हो गया. विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया है कि मैरिज हाल से 50 मीटर की दूरी पर दबंगों ने फूफा को गाडी से उतार उनकी जमकर पिटाई कर दी. फूफा को बचाने के लिए जब बेटियां गाड़ी से उतरी तो उन दबंगों ने पहले तो उनके साथ मारपीट की फिर उनके गहने जेवरात लूट लिए और उनके ऊपर कीचड़ फेंक दिया. इसके बाद वह वहां से फरार हो गए.

दबंगों ने मैरिज हॉल में मचाया उत्पात
जैसी ही वह दोनों बेटियों समेत फूफा-बुआ घर पहुंचे तो सभी लोग उन्हें देखकर हैरान रह गए. बेटियों के कपड़े फटे हुए थे. फूफा के साथ मारपीट की गई थी. सभी गहने लूट लिए गए थे. इतना ही नहीं लूट के बाद भी दबंग के हौसले इतने बुलंद थे कि वह शादी वाले स्थान में भी पहुंच गए और वहां भी काफी हंगामा करने लगे. यहां पहुंकर भी उन्होंने बारातियों और घरातियों के साथ मारपीट की. इतने ही नहीं ठंडे हमला करके उन्होंने के पिता को भी घायल कर दिया.

जांच में जुटी पुलिस
लगभग ढाई घंटे तक शादी वाले माहौल में यह हंगामा चला रहा और इसके बाद लड़का पक्ष अपनी बारात लेकर लौट गया. दोनों लड़कियों का रिश्ता टूट गया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Related Articles

Back to top button