Aligarh News : पूर्व प्रोफेसर एचएस इसराइली भेजा जेल,कोर्ट में नहीं हो रहे थे पेश..

Aligarh News : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के पूर्व प्रोफेसर इसराइली को अदालत में लंबे समय से अनुपस्थित रहने के कारण जेल भेज दिया गया है। उनके खिलाफ चल रहे मामले में बार-बार हाजिरी से बचने पर यह कदम उठाया गया।इसराइली अदालत में नियमित रूप से उपस्थित नहीं हो रहे थे, जिससे उनकी अनदेखी की गई।अदालत ने उनकी अनुपस्थिति को गंभीरता से लिया और उन्हें जेल भेजने का आदेश दिया। यह कदम न्यायिक प्रक्रिया की गंभीरता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।

ये भी पढ़ें…Kanpur News :ग्रीनपार्क को संवारने के लिए चुनीं गई पांच डिजाइन,जानें कौन-कौन… 

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर एचएस इसराइली को पुलिस ने अदालत से जारी वारंटों के आधार पर जेल भेज दिया। यह वारंट पुराने शोधार्थी छात्रा से दुष्कर्म की कोशिश के मुकदमे में जारी थे। जिसमें उन्हें पकड़ कर कोर्ट में पेश किया गया। वहां से जेल भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें..Lakhimpur Kheri News : संयंत्र पाली लैक्टिक एसिड आधारित बायोप्लास्टिक का उत्पादन करेगा-सीएम योगी..

प्रकरण वर्ष 2004 का है। भूविज्ञान विभाग के प्रोफेसर एचएस इसरायली पर शोधार्थी छात्रा पर दुष्कर्म की कोशिश आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था। उसमें कुछ समय बाद प्रोफेसर हाईकोर्ट से स्थगनादेश भी लेकर आए। मगर बाद में स्थगनादेश खारिज हुआ। बाद में वे बीच बीच में वारंटों पर हाजिर होते रहे। अब सीजेएम न्यायालय ने लंबे समय से हाजिर न होने पर वारंट जारी कर रखे थे। जिस पर सिविल लाइंस पुलिस ने प्रोफेसर को उनके मेडिकल रोड आवास से पकडक़र कोर्ट में पेश किया। जहां से जेल भेज दिया गया। सीओ तृतीय अभय पांडेय ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है।

ये भी पढ़ें…Jhansi News : महाशिवरात्रि पर्व को लेकर प्रशासन अर्लट.मंदिरों की जा रही सफाई…

Related Articles

Back to top button