Hathras Road Accident : अनियंत्रित कार की ट्रैक्टर-ट्रॉली से हुई भिड़ंत,जानें कितने की हुई मौत…

Hathras Road Accident : उत्तर प्रदेश के हाथरस में भीषण हादसा हो गया..पूरा मामला पुरदिलनगर-सिकंदराराऊ मार्ग पर नहर के निकट का हैं…जहां सरिया लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक कार की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि कार चालक की लापरवाही और तेज़ रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ।पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक को हिरासत में लिया है और उसके खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें…Bahraich News : इतने छात्रों ने छोड़ी परीक्षा जानें क्यों..

22 फरवरी की रात साढ़े दस बजे पुरदिलनगर-सिकंदराराऊ मार्ग पर नहर के निकट लोहे की सरिया लाद कर जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से कार की भिड़ंत हो गई। इससे कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में चार लोग घायल हो गए। एक गंभीर घायल को आगरा रेफर किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वैगन आर कार UP83BJ 2164 में सवार होकर फिरोजाबाद के थाना रसूलपुर अंतर्गत छोटा लालपुर अस्फाबाद निवासी आनंदमोहन उर्फ आशु पुत्र अशोक, अर्जुन पुत्र केहरी सिंह, ओमबीर पुत्र रामबीर सिंह, योगेश पुत्र श्रीपाल सिंह व टिंकु पुत्र योगेंद्र सिंह शादी में फिरोजाबाद से अलीगढ़ के अकराबाद जा रहे थे। 

ये भी पढ़ें…IND vs PAK : मोहसिन नकवी का पाकिस्तान टीम को सख्त निर्देश,जानें क्या कहा…

वैगन आर कार को 26 वर्षीय आनंदमोहन उर्फ आशु चला रहा था। रात्रि साढ़े दस  बजे  गाड़ी पुरदिलनगर में नहर पुल पर पहुंची तो सामने से लोहे की सरिया लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। जिससे आनंदमोहन उर्फ आशु  की मौके पर ही मृत्यु हो गई। कार सवार अर्जुन गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे पुलिस ने उपचार के लिए सिकंदराराऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा। गंभीर घायल अर्जुन को उसके साथी उपचार के लिए आगरा ले गए। मृतक आनंदमोहन उर्फ आशु के शव को हाथरस पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

ये भी पढ़े…Lucknow News : कैलाश खेर की आवाज में रंगी लखनऊ की रात,एलएलसी टूर्नामेंट समापन पर मचाया धमाल..

Related Articles

Back to top button