Bahraich News : इतने छात्रों ने छोड़ी परीक्षा जानें क्यों..

Bahraich News : बहराइच जिले में मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं शनिवार को संपन्न हुईं। परीक्षा के अंतिम दिन, दोनों पालियों में कुल 515 छात्र अनुपस्थित रहे। पहली पाली में 1,535 छात्रों में से 1,088 उपस्थित हुए, जबकि 447 अनुपस्थित रहे, जिससे उपस्थिति प्रतिशत 71% और अनुपस्थिति प्रतिशत 29% रहा। दूसरी पाली में 393 छात्रों में से 325 उपस्थित हुए, जबकि 68 अनुपस्थित रहे, जिससे उपस्थिति प्रतिशत 82.70% और अनुपस्थिति प्रतिशत 17.30% रहा। परीक्षा के दौरान स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने केंद्रों का निरीक्षण किया, और सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा सचल दल ने परीक्षा की निगरानी की। परीक्षा सकुशल, नकलविहीन और पारदर्शी तरीके से संपन्न हुई। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्र ने परीक्षा में संलग्न सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

ये भी पढ़ें…IND vs PAK : मोहसिन नकवी का पाकिस्तान टीम को सख्त निर्देश,जानें क्या कहा…

जिले के 11 केंद्रों पर चल रही अरबी फारसी मदरसा बोर्ड की मुंशी, मौलवी व आलिम की परीक्षा का शनिवार को समापन हो गया। परीक्षा के अंतिम दिन 515 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी जबकि 1413 ने परीक्षा दी। नकल विहीन परीक्षा को नकलविहीन संचालित कराने को सचल दल भ्रमणशील रहा। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि पूरी परीक्षा नकल विहीन संपन्न हुई।

ये भी पढ़े…Lucknow News : कैलाश खेर की आवाज में रंगी लखनऊ की रात,एलएलसी टूर्नामेंट समापन पर मचाया धमाल..

Related Articles

Back to top button