Pilibhit News : जमीन बेचने के नाम पर ठगे गए कई लाख रुपये..

Pilibhit News : जमीन बेचने के नाम पर 16 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि आरोपी ने अभिलेख दिखाकर बयाने के रूप में रुपये हड़प लिए। जब पीड़ित पक्ष को जमीन के विवादित होने की जानकारी मिली, तो उन्होंने रुपये वापस करने की मांग की, लेकिन आरोपी टालमटोल करते रहे। इस पर एसपी के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। इस प्रकार के धोखाधड़ी के मामलों में अक्सर आरोपी अभिलेखों की फर्जीता और दस्तावेजों की जटिलता का लाभ उठाते हैं। इसलिए, जमीन खरीदने या बेचने से पहले संबंधित दस्तावेजों की सत्यता की जांच करना अत्यंत आवश्यक है।

ये भी पढ़ें…Noida News : पाली में बनेगा पहला सीएम अभ्युदय कंपोजिट स्कूल..

उत्तराखंड के रुद्रपुर के मेट्रोपॉलिस सिटी निवासी सुरभि गौतम ने एसपी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया-कि जनपद पीलीभीत में जमीन खरीदने के प्रयास शुरू किए। इसके बाद उसका व पति का संपर्क न्यूरिया एक तपन माझी के माध्यम से न्यूरिया के गांव मझरा निवासी त्रिलोक सिंह व उसके पुत्र सुखराज सिंह से हुआ। इसपर त्रिलोक सिंह ने क्षेत्र के रसूला गांंव में अपने पुत्र और उसकी पत्नी के नाम स्थित जमीन को बेचने की बात कही। जमीन से संबंधित कागजात दिखाए गए। विश्वास कर करीब 18 एकड़ जमीन का 18.75 लाख रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से सौदा तय हो गया।

ये भी पढ़ें..Aligarh News : कई अधिकारी आएं जांच के घेरे में,आज शासन को सौंपी जाएगी रिपोर्ट..

आरोप है कि 6 मार्च 2024 को रुद्रपुर में 100 रुपये के स्टांप में बयाने की लिखापढ़ी हुई। 16 लाख रुपये बतौर बयाना दिया। कुछ समय बाद पता चला कि जमीन विवादित है और उसपर मुकदमे चल रहे हैं। इसकी जानकारी होने पर पीड़ित अपना रुपये वापस मांगने लगे। आरोप है कि आरोपी पहले टालमटोल करते रहे। कुछ समय जमीन को किसी अन्य के साथ बिक्री कर दिया। जानकारी होने पर फिर आरोपियों से संपर्क किया तो वह धमकी देने लगे। अमरिया पुलिस ने मामले में नामजद रिपोर्ट दर्ज की है।

Related Articles

Back to top button