Jaunpur News : संकुल बैठक से नदारद शिक्षकों के खिलाफ होगी कार्रवाई..

Jaunpur News : जौनपुर में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए हर महीने की तीसरी मंगलवार को शिक्षक संकुल की बैठक आयोजित की जाती है। फरवरी 2025 में यह बैठक 18 फरवरी को मड़ियाहूं के प्राथमिक विद्यालय बीबीपुर में हुई, जिसमें 68 शिक्षक उपस्थित रहे। हालांकि, 24 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। इस पर डायट प्राचार्य डॉ. विनोद शर्मा ने बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल को पत्र भेजकर अनुपस्थित शिक्षकों पर कार्रवाई की सिफारिश की है।

ये भी पढ़ें…Aligarh News : कई अधिकारी आएं जांच के घेरे में,आज शासन को सौंपी जाएगी रिपोर्ट..

बैठक में निपुण, तालिका प्रिंट, रिच सामग्री, फाइव प्वाइंट टूल किट के उपयोग पर चर्चा की गई। शिक्षकों को इन संसाधनों का प्रभावी उपयोग करने की सलाह दी गई ताकि शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार हो सके। महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक शिक्षा के निर्देश पर शिक्षा की गुणवत्ता सवर्द्धन के लिए आयोजित संकुल की बैठक में अनुपस्थित 24 शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए डायट के प्राचार्य ने बीएसए को पत्र लिखा है।

ये भी पढ़ें..Jhansi News : युवक की इलाज न मिलने से मौत, ईएमओ निलंबित..

प्रत्येक माह के तीसरे मंगलवार को न्याय पंचायतवार प्रत्येक विकासखंड में शिक्षक संकुल की बैठक आयोजित की जाती है। इसमें डायट के प्राचार्य व सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक), जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक (प्रशिक्षण), डायट मेंटर, एसआरजी एवं एआरपी को शिक्षक संकुल बैठक में प्रतिभाग करना होता है।

ये भी पढ़ें…Lakhimpurkheri:ये निवेश उत्तर प्रदेश के लिए महत्वपूर्ण कदम है-सीएम योगी..

इसी क्रम में उक्त के अनुक्रम में शिक्षक संकुल की बैठक 18 फरवरी को विकास खंड मडियाहूं के प्राथमिक विद्यालय बीबीपुर में हुई थी। इसमें अधोहस्ताक्षरी के अलावा शिक्षक संकुल बैठक में शामिल हुए। बैठक में कुल 68 शिक्षक व शिक्षिका उपस्थित शामिल हुई। जबकि 24 शिक्षक व शिक्षिका शिक्षक संकुल बैठक में अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए डायट के प्राचार्य डाॅ.विनोद कुमार शर्मा ने पत्र भेजा है। इस बाबत बीएसए डाॅ.गोरखनाथ पटेल ने बताया कि इस संबंद्ध में उन्हें अभी कोई पत्र नहीं मिला है। पत्र मिलने पर उसका अनुपालन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button