केदारनाथ यात्रा शुरू होने से पहले ही हेलीकॉप्टर सेवा के किराए को बढ़ाने की कवायद तेज

विश्व प्रसिद्ध बाबा केदारधाम धाम में हर साल लाखों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं. हालांकि, इस बार केदारनाथ यात्रा महंगी होने जा रही है. हेलीकॉप्टर सेवा से केदारनाथ यात्रा दर्शन करने वाले लोगों की जेब ढीली होने वाली है. हेलीकॉप्टर संचालक कंपनियां किराए के दाम 5 प्रतिशत बढ़ोतरी करने की तैयारी में हैं. इस बढोतरी को लेकर उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास परिषद (यूकाडा) की बैठक होनी है, जिसमें किराए की बढ़ोतरी पर अंतिम फैसला होगा.

केदारनाथ यात्रा के दौरान हेलीकॉप्टर से दर्शन के लिए पहुंचने वाले लोगों के लिए सफर महंगा होने वाला है. हेलीकॉप्टर कंपनियां किराये में पांच प्रतिशत बढ़ोतरी की तैयारी में हैं. अगर यह फैसला लागू हुआ, तो किराया बढ़ जाएगा, जहां अभी गुप्तकाशी से एक तरफ का किराया 4063 रुपये है. वहीं, यह किराया बढ़कर 4266 रुपये हो जाएगा. फाटा से एक तरफ का किराया अभी 2887 रुपये है, जो 5 प्रतिशत बढ़ोतरी के बाद 3031 रुपये हो जाएगा.

महंगी होगी केदारनाथ हेलीकॉप्टर सेवा
इसके अलावा सिरसी से एक तरफ का किराया फिलहाल 2886 रुपये, जो 2886 रुपये तक पहुंच जाएगा. केदारनाथ यात्रा की बात करें तो अनुमान जताया जा रहा है कि मई के महीने से केदारनाथ कपाट खुलने के बाद यात्रा शुरू हो जाएगी. इसको लेकर प्रशासन अपनी तैयारियों में लग गया है. केदारनाथ में साल 2024 में 15 लाख 52 हजार 76 लोगों ने दर्शन किए. यहां सबसे भक्त पहले चरण में पहुंचे थे.

अयोध्या में शुरु हुई हेलीकॉप्टर सेवा
एक तरफ जहां केदारनाथ हेलीकॉप्टर के किराए बढ़ाने की चर्चा तेज हो गई है. वहीं, ओर से अयोध्या में भी बुधवार से हेलीकॉप्टर सेवा का शुभारंभ हो गया. अब भक्तगण रामनगर की भव्यता को आसमान से भी निहार सकेंगे. इस 10 मिनट की उडाने के लिए 60 घंटे पहले प्री बुकिंग करानी होगी.यहां पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किराये में 40 प्रतिशत की छूट होगी. इस हवाई यात्रा में राम मंदिर, हनुमानगढ़ी, कनक भवन, दशरथ महल के दर्शन कराए सकेंगे, जिसके 4130 रुपए प्रति व्यक्ति किराया तय किया गया है.

Related Articles

Back to top button