इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी से बीएससी और बीएड करने के इच्छुक छात्रों को यूनिवर्सिटी ने दी बड़ी राहत

जिन छात्रों को इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी से बीएससी और बीएड करनी है उन्हें यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने बड़ी राहत दी है. छात्रों की सुविधा को देखते हुए यूनिवर्सिटी ने इन दोनों कोर्सेस में रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ा दी है. जनवरी 2025 सेशन के लिए बीएड और बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस टेस्ट की डेट 28 फरवरी तक बढ़ा दी गई है. जिन कैंडिडेट्स का अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है और करना चाहते हैं वह जल्दी से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

रजिस्ट्रेशन अब 28 फरवरी 2025 को शाम 6 बजे तक ही खुले रहेंगे. जिन कैंडिडेट्स को अप्लाई करना है वह यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट यानी ignou.ac.in पर जाकर एप्लीकेशन के बारे में डिटेल्स, योग्यता और बाकी जानकारियां देख सकते हैं. यूनिवर्सिटी का एंट्रेंस टेस्ट 16 मार्च 2025 को शेड्यूल किया गया है. हालांकि यूनिवर्सिटी ने सलाह दी है कि जिन कैंडिडेट्स ने अप्लाई किया है वह लगातार अपडेट्स पाने के लिए यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहें.

इसी बीच IGNOU ने जनवरी 2025 में होने वाले एडमिशन्स के लिए भी डेडलाइन बढ़ा दी है. जिन योग्य छात्रों को एडमिशन के लिए अप्लाई करना है वह ignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर 28 फरवरी तक एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. जनवरी के एडमिशन और एंट्रेंस दोनों के लिए ही यूनिवर्सिटी की ओर से लास्ट डेट्स बढ़ाई गईं हैं.

रजिस्ट्रेसन प्रोसेस को पूरा करने के लिए एप्लीकेंट्स को सभी जरूरी दस्तावेज (documents) सबमिट करना जरूरी है. IGNOU छात्रों के लिए कई सारे प्रोग्राम्स उपलब्ध कराती है. जिसमें अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्सेस मौजूद हैं. इन सभी कोर्सेस में जनवरी और जून में सेशन्स शुरू होते हैं. इन कोर्सेस में हर साल हजारों स्टू़डेंट्स एडमिशन लेते हैं. ये सारे कोर्सेस डिस्टेंस एजुकेसन के तहत करवाए जाते हैं. जिनमें रेगुलर क्लासेस अटेंड नहीं कर पाने वाले छात्रों के लिए एक अच्छी सुविधा मिल जाती है.

Related Articles

Back to top button