“विकसित भारत निर्माण में SOUL जैसी संस्थाओं की भूमिका अहम… लीडरशिप कॉन्क्लेव में बोले पीएम मोदी”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में SOUL लीडरशिप कॉन्क्लेव का शुभारंभ किया. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भविष्य युवा साथियों का इंतजार कर रहा है. व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र का निर्माण होता है. उन्होंने कहा कि आज हर क्षेत्र में बेहतरीन नेतृत्व की जरूरत है. हमें दिशा और लक्ष्य पर हमेशा ध्यान देना होगा. उन्होंने कहा कि इस काम के लिए सोल जैसे संस्थान की बड़ी भूमिका है. SOUL यानी school of ultimate leadership. पीएम ने कहा कि खुद को ऐसा बनाएं कि आने वाले समय में आपके योगदान को याद किया जाए.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अगर हमें विकसित भारत बनाना है तो सभी क्षेत्रों में तेज गति से आगे बढ़ना होगा. उन्होंने कहा कि हमें ऐसे लोग तैयार करने होंगे जो केवल ट्रेन बनाने वाले न हों बल्कि ट्रेंड सेट करने वाले भी हों. आने वाले समय में नई लीडरशिप को आगे बढ़ाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि भारत की नई पीढ़ी को ग्लोबल थिंकिंग के साथ आगे बढ़ना होगा.

हर सेक्टर्स में सर्वोत्तम लीडरशिप की जरूरत
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज हर भारतीय 21वीं सदी के विकसित भारत के लिए दिन-रात काम कर रहा है. ऐसे में 140 करोड़ के देश में भी हर सेक्टर में, हर वर्टिकल में, जीवन के हर पहलू में हमें सर्वोत्तम लीडरशिप तैयार करनी है. उन्होंने कहा कि कुछ आयोजन ऐसे होते हैं, तो हृदय के बहुत करीब होते हैं. आज का ये कार्यक्रम भी ऐसा ही है.

डिप्लोमेसी से टेक इन्नोवेशन तक नई लीडरशिप
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी गुलामी से बाहर निकालकर भारत को एक मजबूत नेतृत्व वाला राष्ट्र बनाना चाहते थे. उनका विश्वास था कि अगर 100 लीडर उनके पास हों, तो वह भारत को आजादी ही नहीं, बल्कि दुनिया का नंबर वन देश बना सकते हैं. इसी मंत्र को लेकर हम सबको आगे बढ़ना है.

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जब हम डिप्लोमेसी से टेक इन्नोवेशन तक एक नई लीडरशिप को आगे बढ़ाएंगे तो सभी सेक्टर्स में भारत का प्रभाव और भी तेजी से आगे बढ़ेगा. यानी एक तरह से भारत का पूरा विजन और भविष्य एक मजबूत नेतृत्व पीढ़ी पर निर्भर होगा, इसलिए हमें वैश्विक जरूरतों के मुताबिक खुद को तैयार करना होगा.

Related Articles

Back to top button