Pilibhit News : विदेश जाने के लिए युवक ने बनवाए,फर्जी दस्तावेज,जानें क्यों ?

Pilibhit News : उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया हैं…एक युवक को विदेश जाने का भूत
सवार था..जिसमें उन्होंने फर्जी दस्तावेज बनवा लिए…और अब वो युवक जेल की हवा खाए…बता दें,कि एक धोखाधड़ी का मामला सामने आया, जिसमें आरोपी ने मूल प्रमाणपत्र लेकर धोखे से दस्तावेज तैयार किए और लाखों रुपये की वसूली की। आरोप है कि आरोपी ने पीड़ितों को धमकाकर दस्तावेजों पर साइन कराए और फिर पैसे की मांग की। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने पीड़ितों से उनके मूल प्रमाणपत्रों की कॉपी ली और उसे धोखे से गलत तरीके से तैयार किए गए दस्तावेजों में इस्तेमाल किया। आरोपी ने इस प्रक्रिया के लिए पीड़ितों से भारी रकम भी वसूली और जब उन्हें दस्तावेज की सही स्थिति का पता चला, तो आरोपी ने धमकाने की धमकी दी। पीड़ितों ने इस धोखाधड़ी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, धमकी और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अब आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है। स्थानीय लोगों ने इस घटना को लेकर चिंता जताई है, और पुलिस प्रशासन ने ऐसी धोखाधड़ी से बचने के लिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

ये भी पढ़ें…Jaunpur Accident : वाराणसी- लखनऊ मार्ग पर भीषण हादसा, नौ की मौत !

फर्जीवाड़ा करने वालों ने विदेश जाने का सपना संजाेए युवकों के मूल शैक्षिक प्रमाणपत्र लेकर धोखे से फर्जी दस्तावेज तैयार किए। इसके बदले में लाखों रुपये वसूले और धमकाया भी। बुधवार को पुलिस में दर्ज की गईं शिकायतों में कुछ ऐसे ही मामले सामने आए हैं।

ये भी पढ़ें…Sitapur News : जानें कितने उपनिरक्षकों के पद का हुआ तबादला !

शुरुआती भंडाफोड़ में जेल भेजे गए जुपिटर व वैलकिन आइलेट सेंटर संचालकों के खिलाफ दो युवकों ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनसे धोखे से असली शैक्षिक प्रमाणपत्र लिए गए और फर्जी शैक्षिक अभिलेख तैयार करवाकर फाइल बना ली। एक युवक से दो सादे चेक और पासपोर्ट भी ले लिया गया।मोहल्ला साहूकारा लाइनपार निवासी प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि माधोटांडा रेलवे क्राॅसिंग के पास उनकी चाय की दुकान है। अंग्रेजी माध्यम स्कूल से हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा पास करने के बाद वह बेटे मयंक शर्मा को विदेश भेजना चाहते थे। वैलकिन आइलेट सेंटर पहुंचकर उन्होंने हरसिमरन सिंह संधू से बात की। उसने मयंक को 13.10 लाख रुपये लेकर इंग्लैंड भेजने की बात कही।

ये भी पढ़ें…Sitapur News : जानें कितने उपनिरक्षकों के पद का हुआ तबादला !

हरसिमरन ने मयंक की हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की मार्कशीट की मूलप्रति, दो सादे चेक और पासपोर्ट की मूल प्रति जमा करा ली। पुत्र के विदेश पहुंचने पर रुपया देना तय हुआ। आरोप है कि हरसिमरन ने मयंक का हाईस्कूल और इंटर का फर्जी अंकपत्र तैयार कर उसे विदेश भिजवाने की फाइल बनवा ली। धोखाधड़ी का पता चलने पर उसने विरोध किया। आरोपी ने पुत्र के शैक्षिक अभिलेख, पासपोर्ट, सादे चेक वापस नहीं किए। पुलिस ने केस दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें…Sitapur News : जानें कितने उपनिरक्षकों के पद का हुआ तबादला !

सात लाख ठगे, बनवाए फर्जी अभिलेख..

शाहजहांपुर के थाना पुवायां के दुयोरिया निवासी सोनू वर्मा ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि उन्होंने हाईस्कूल बंडा और 12वीं की पढ़ाई गुरुनानक इंटर कॉलेज गदाई सांडा शाहजहांपुर से की थी। कॉलेज के समीप ही सतकार सिंह चंदी का घर है। सतकार पहले पूरनपुर में जुपिटर आइलेट सेंटर पर काम करने वाले कुलवंत और मलकीत के साथ लोगों को विदेश भेजने का काम करता था। विदेश जाने के लिए उन्होंने हाईस्कूल और इंटर का अंकपत्र सतकार सिंह को दिया था। 10 लाख रुपये में विदेश भिजवाने का सौदा तय हुआ। सतकार ने दिए गए अंकपत्र पर फर्जी अंकपत्र बनवाकर फाइल तैयार करा दी। सोनू ने फर्जी अभिलेख का विरोध किया। इसके बाद जुपिटर आइलेट सेंटर के संचालक कुलवंत और मलकीत से संपर्क किया। इन दोनों ने फीस के नाम पर उनसे 6.57 लाख रुपये और बीमा के नाम पर तीन लाख रुपये जमा कराए। पचास हजार रुपये अलग से लिए। बाद में दोनों ने फर्जी अभिलेखों पर उसकी विदेश जाने की फाइल तैयार करा दी।

Related Articles

Back to top button