Kanpur Theft : कानपुर में चोरों के हौसले हो रहे बुलंद !

Kanpur Theft : उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं…एक ज्वेलरी शॉप पर चोरी का प्रयास किया गया, जब चोर शॉप के जंगले को काटकर अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि, पास के पड़ोसी ने यह देख लिया और शोर मचा दिया, जिससे चोर डरकर भाग गए। पुलिस के मुताबिक, चोरों ने शॉप के सुरक्षा जंगले को काटा और अंदर घुसने की कोशिश की। लेकिन जैसे ही पड़ोसी ने उन्हें देखा और शोर मचाया, चोर मौके से फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया- कि आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है और चोरों की पहचान के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं। स्थानीय निवासियों ने भी पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी है और उन्हें भरोसा दिलाया है कि वे इस मामले में पुलिस का सहयोग करेंगे। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आरोपी चोरों की तलाश जारी है।

ये भी पढ़ें…Rahul Gandhi on Raebareli Tour : दो दिन रायबरेली में रहेंगे राहुल गांधी !

कानपुर में महाराजपुर के रूमा स्थित मां गौरी ज्वेलर्स पर अज्ञात चोरों द्वारा चोरी का प्रयास किया गया है। वारदात को अंजाम देने के लिए चोर पड़ोसी की सीढ़ियों से चढ़े थे। इसके बाद जंगला काटकर छत से अंदर घुसे थे। इस दौरान तोड़फोड़ की आवाज सुनकर पड़ोसी धर्मवीर कुशवाहा जाग गए।उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिससे अन्य पड़ोसी भी जाग गए। इससे चोर घबराकर भाग निकले। इसके बाद लोगों ने ज्वेलर्स शॉप के मालिक को सूचना दी। वहीं, चोरों के भागने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। 

ये भी पढ़ें...HathrasPolice:हाथरस पुलिस को मिली बड़ी सफलता,पकड़े गए कई बदमाश!

पुलिस ने एक संदिग्ध कार पकड़ी है..

मौके पर पहुंची पुलिस ने एक संदिग्ध कार पकड़ी है। साथ ही,कुछ लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। वहीं, सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी घटना की जानकारी ली है। साथ ही, पुलिस अधिकारियों से कार्रवाई के लिए कहा है।

Related Articles

Back to top button