इटावा-अन्तर्जनपदीय मोटर वाहन चोर गिरोह के 03 सदस्यों को इटावा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया..कब्जे से चोरी की गयी 03 मोटर साइकिल व 01 फर्जी नम्बर प्लेट की बराबर की गयी..वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के पर्यवेक्षण, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी नगर इटावा के कुशल नेतृत्व में थाना फ्रेण्डस कालोनी पुलिस द्वारा गयी
जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम, वाँछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में थाना फ्रेण्डस कालोनी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत दतावली नहर पर गस्त की जा रही थी इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुयी कि कुछ व्यक्ति चोरी की मोटर साइकिलों के साथ लोकासई नहर पुल की ओर नहर की पटरी के किनारे बम्बिया के पास खड़े हैं । सूचना पर तत्काल थाना फ्रेण्डस कालोनी पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये 3 व्यक्तियो को 3 मोटर साइकिल के साथ नहर की पटरी के किनारे बम्बिया के पास से समय 01.10 बजे रात्रि में गिरफ्तार किया गया ।पुलिस टीम उ0नि0 अमित कुमार मिश्र थानाध्यक्ष फ्रेण्डस कालोनी, उ0नि0 सन्त कुमार, उ0नि0 नितिन चौधरी, उ0नि0 अरविन्द यादव, का0 विक्रान्त, का0 मनोज कुमार, का0 संसार सिंह, का0 राहुल कुमार ।
1 minute read