NOIDA Snatching : स्नैचर्स के हौसले हो रहे बुलंद,नहीं रहा पुलिस का खौफ !

NOIDA Mobile Snatching : नोएडा में एक बार फिर स्नैचिंग की घटनाओं में वृद्धि देखने को मिली है। इस बार, एक पत्रकार को अपने ही इलाके में स्नैचर्स का शिकार होना पड़ा। घटना उस समय हुई जब पत्रकार अपने काम से लौट रहे थे और अचानक बाइक सवार बदमाशों ने उनका मोबाइल छीन लिया। यह घटना नोएडा के (इलाके का नाम) में घटी, जब पत्रकार अपनी दिनचर्या के अनुसार सड़क पर जा रहे थे। बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उनका मोबाइल फोन छीन लिया और मौके से फरार हो गए। पत्रकार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से स्नैचर्स की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी की जाएगी। स्थानीय निवासियों और पत्रकारों ने इस घटना पर चिंता जताई है और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। यह घटना नोएडा में बढ़ते अपराधों के बीच पुलिस के लिए एक चुनौती बनी हुई है, और लोग चाहते हैं कि सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा बढ़ाई जाए।

ये भी पढ़ें…Jaunpur News : चाय पीते समय हुई श्रद्धालु की मौत !

गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट में मोबाइल स्नैचिंग की एक और वारदात सामने आई है। गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) में पैदल जा रहे कर्मचारी को अज्ञात अपराधियों ने निशाना बनाया है। दो बाइक सवार लोगों ने वारदात को सोमवार देर रात करीब 10.45 बजे अंजाम दिया। सेक्टर 55 के गेट नंबर पांच के पास से गुजरने के दौरान दो बाइक सवार अपराधियों ने झपट्टा मार कर मोबाइल छीन लिया। 

ये भी पढ़ें…MahaKumbh : महाकुंभ जंक्शन पर कुछ मिनट तक मची रही अफरा- तफरी !

पीड़ित कर्मचारी ने नाम उजागर न करने की शर्त पर बताया- कि वारदात के तत्काल बाद घटनास्थल से करीब 200-300 मीटर दूर सेक्टर 57 की चौकी में शिकायत दर्ज कराने गया। वहां बताया गया- कि घटनास्थल सेक्टर 56 की चौकी के क्षेत्राधिकार में आता है। वहां मौजूद पुलिसकर्मी ने सेक्टर 56 में फोन पर सूचना दी, जिसके बाद सेक्टर 56 के पुलिसकर्मी ने प्रारंभिक शिकायत दर्ज कर ली। पुलिस ने पीड़ित को बताया- कि IMEI नंबर मुहैया कराने के बाद मोबाइल सर्विलांस और ट्रैकिंग का प्रयास किया जाएगा। पुलिसकर्मी ने छीने गए मोबाइल के आईएमईआई नंबर के साथ सेक्टर 56 के चौकी प्रभारी से मंगलवार सुबह मुलाकात करने की बात कही और पीड़ित कर्मी को अपने वाहन से रात करीब 11.50 बजे दफ्तर पहुंचाया। पुलिसकर्मी ने बताया- कि भारत सरकार के CERI पोर्टल पर ऑनलाइन मोबाइल नंबर ब्लॉक करने की शिकायत दर्ज कराएं। साथ ही पुलिसकर्मी ने साइबर थाने की मदद का आश्वासन भी दिया। इस मामले में अब पुलिस की कार्रवाई का इंतजार है।

Related Articles

Back to top button