Sitapur News : आखिर मधुमक्खी पालन केंद्र से कैसे हआ युवक लापता जानें !

Sitapur News : उत्तर प्रदेश के सीतापुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं…जहां एक युवक जो मधुमक्खी पालन केंद्र पर काम कर रहा था, अचानक लापता हो गया है। युवक के लापता होने की सूचना मिलने पर उसके भाई ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में तहरीर दी, जिसके बाद गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया गया है। युवक का नाम बताया जा रहा है, और वह पिछले कुछ समय से एक मधुमक्खी पालन केंद्र पर काम कर रहा था। उसके परिवार के सदस्य और रिश्तेदार उसकी अचानक गुमशुदगी से चिंतित हैं। युवक के भाई ने पुलिस से आग्रह किया है कि उसे जल्द से जल्द खोजा जाए, क्योंकि उसके गायब होने से परिवार में दहशत फैल गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वे युवक की तलाश में जुट गए हैं और मामले की गहन जांच की जा रही है। आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और कुछ सुराग भी हाथ लगे हैं। पुलिस टीम ने कहा कि जल्द ही इस मामले में और जानकारी सामने आएगी। परिवारवालों का कहना है कि युवक के लापता होने के पीछे कोई विवाद या संदेहजनक कारण नहीं था, और वे बस उसे सुरक्षित रूप से वापस पाना चाहते हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे किसी भी हाल में युवक को खोजने की पूरी कोशिश करेंगे।

ये भी पढ़ें…Delhi Stampede : रेलवे स्टेशन पर 18 नहीं इतने लोगों की हुई मौत !

यूपी के सीतापुर में मधुमक्खी पालन का करने आया युवक लापता हो गया। वह हमीरपुर जिले से भाई के साथ आया था। भाई ने थाने में तहरीर देकर तलाश करने की गुहार लगाई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज की है। युवक की तलाश की जा रही है।  मामला सदरपुर थाना क्षेत्र के चांदपुर सेठ गांव का है। मूल रूप से हमीरपुर के सिरापुर निवासी क्रांतिवीर (19) उर्फ कमतू पुत्र अनार सिंह अपने भाई पवन कुमार के साथ मधुमक्खी पालन करने के लिए आया था। क्रांतिवीर मधुमक्खी पालन केंद्र से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया। 

ये भी पढ़ें…MahaKumbh : महाकुंभ जंक्शन पर कुछ मिनट तक मची रही अफरा- तफरी !

भाई पवन ने काफी तलाश किया, लेकिन कहीं पता नहीं चला। रिश्तेदारों से भी जानकारी की। थक हारकर पवन ने थाने में तहरीर दी। एसएसआई सुशील सिंह ने बताया कि लापता युवक के भाई की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज की गई है। युवक की तलाश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button