Kanpur News : आखिर युवती ने क्यों किया सुसाइड जानें !

Kanpur News : उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं…बता दें,कि एक अजीब घटना हो गई हैं..जिसको आप सुनकर चौंक जायेंगे..एक दिल दहला देने वाली घटना में, एक महिला ने अपने पति को सुबह पांच बजे नाश्ता देने के बाद करीब 6:30 बजे आत्महत्या कर ली। यह घटना परिवार के लिए एक बड़ा सदमा बनकर उभरी है। महिला के पिता ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “अगर हमें आभास होता कि वह मानसिक तनाव से गुजर रही है, तो हम समय रहते मदद कर सकते थे।” उनका कहना था कि उनके परिवार को इस घटना के पीछे के कारणों का ठीक से पता नहीं चला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जबकि परिवार और रिश्तेदारों का कहना है कि महिला के जीवन में किसी प्रकार की परेशानियों का संकेत नहीं था। यह घटना मानसिक स्वास्थ्य और सामाजिक दबाव के महत्व को उजागर करती है, और एक बार फिर यह सवाल उठाती है कि क्या हम अपने करीबियों के मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल करने में पर्याप्त सावधान रहते हैं। जांच जारी है और अधिकारियों ने कहा है कि वे जल्द ही मामले की पूरी जानकारी साझा करेंगे।

ये भी पढ़ें…MahaKumbh : महाकुंभ जंक्शन पर कुछ मिनट तक मची रही अफरा- तफरी !

कानपुर के उर्सला में पति सुमित को सोमवार की शाम पांच बजे नाश्ता दिया, उसके पैथोलाॅजी जाने के बाद डेढ़ साल के बेटे सम्राट की गला दबाकर हत्या करने के बाद स्नेहा ने खुद फंदा लगाकर जान दे दी। डेढ़ घंटे में ऐसा क्या हुआ कि स्नेहा ने दुस्साहसी कदम उठा लिया।

ये भी पढ़ें…UP Vidhan Sabha : बजट सत्र शुरू होते ही सपाइयों ने किया हंगामा !

मां नीतू के मुताबिक, स्नेहा को रील बनाने का शौक था। वह अक्सर सोशल मीडिया पर रील बनाकर अपलोड करती थी। यह बात सुमित को बुरी लगती थी, जिसके चलते अक्सर दोनों में विवाद भी होता था। इसके बाद स्नेहा ने पिछले साल सितंबर के बाद से कोई रील सोशल मीडिया पर अपलोड नहीं की थी। उन्होंने यह भी बताया- कि महिला के चाचा की मौत केवल 15 दिन पहले हुई थी, जिससे परिवार में शोक का माहौल था, और शायद इस दुखद घटना के कारण महिला पर मानसिक दबाव बढ़ गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जबकि परिवार और रिश्तेदारों का कहना है कि महिला के जीवन में किसी प्रकार की परेशानियों का संकेत नहीं था। यह घटना मानसिक स्वास्थ्य और सामाजिक दबाव के महत्व को उजागर करती है, और एक बार फिर यह सवाल उठाती है कि क्या हम अपने करीबियों के मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल करने में पर्याप्त सावधान रहते हैं। जांच जारी है और अधिकारियों ने कहा है कि वे जल्द ही मामले की पूरी जानकारी साझा करेंगे।

ये भी पढ़ें…UP Vidhan Sabha : बजट सत्र शुरू होते ही सपाइयों ने किया हंगामा !

डिप्रेशन जैसी कोई बात सामने नहीं आई थी

स्नेहा ने फोन कर मायके आने की इच्छा जाहिर की, तो परिवार में सूतक चल रहा था। उन्होंने उसे आने से रोक दिया था। रविवार को स्नेहा ने देर शाम फोनकर बातचीत की। उस दौरान डिप्रेशन जैसी कोई बात सामने नहीं आई थी। उन्हें क्या पता था कि उनकी बेटी से आखिरी बात हो रही है। जरा सा भी आभास होता तो वह बेटी और नाती को अपने पास बुला लेते, तो आज वह हमारे बीच में होती।

ये भी पढ़ें…UP Vidhan Sabha : बजट सत्र शुरू होते ही सपाइयों ने किया हंगामा !

कार के लिए बेटी को मारने का लगाया आरोप..

उर्सला इमरजेंसी में जिस समय स्नेहा का शव सील किया जा रहा था, तब समधी राजू वाल्मीकि को देखकर श्याम आपे से बाहर हो गया। गाली गलौज करते हुए बेटी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। कहा कि तुम लोगों ने एक कार के लिए मेरी बेटी और नाती की जान ले ली। शादी से लेकर आज तक तुम लोग मेरी बेटी को प्रताड़ित करते रहे।सुमित का बड़ा भाई रंजीत उर्सला में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। जिस आवास में सुमित का परिवार रहता है वह रंजीत के नाम से आवंटित है। हालांकि वह अपने माता-पिता व परिवार के साथ कल्याणपुर में रहता है।

ये भी पढ़ें…MahaKumbh : महाकुंभ जंक्शन पर कुछ मिनट तक मची रही अफरा- तफरी !

बेटे के मुंडन में भी नहीं दिया था निमंत्रण

स्नेहा के भाई समीर ने बताया- कि शादी की सालगिरह पर ही भांजे की मुंडन पार्टी थी, लेकिन मायके पक्ष में किसी को निमंत्रण नहीं दिया था। इसके बावजूद भी पिता के कहने पर वह उपहार लेकर पार्टी में पहुंचे थे। इसके बाद भी सुमित व उसके परिवार वालों ने जलील कर लौटा दिया था।पिता ने बताया- कि जिस वक्त पुलिस ने बेटी व नाती के साथ अनहोनी की सूचना दी उस वक्त वह एक रिश्तेदार के घर आयोजित कार्यक्रम में गए हुए थे। आनन फानन में वह उर्सला पहुंचे। बदहवास हालात में स्नेहा की मां पुलिस वालों से मिन्नते करती रहीं कि वह उसके शव के साथ चीड़फाड़ न करें। हालांकि पुलिस वालों ने उन्हें कानूनी प्रक्रिया होने का हवाला देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Related Articles

Back to top button