Maha Kumbh : महाकुंभ जाने वाली कितनी ट्रेनें निरस्त हुई जानें !

Maha Kumbh : महाकुंभ की भीड़ और व्यवस्था को लेकर एक और गंभीर स्थिति सामने आई है, जहां महाकुंभ जाने वाली सात ट्रेनें निरस्त कर दी गईं। यह कदम यात्रियों की सुरक्षा और स्थिति को संभालने के लिए लिया गया था, लेकिन इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई। ट्रेनें निरस्त होने से श्रद्धालुओं को न केवल इंतजार करना पड़ा, बल्कि उनकी यात्रा योजनाओं में भी खलल पड़ा। इस पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज करते हुए कहा, आज स्टेशन बंद किया, कल को थाना बंद कर देंगे?” उनका यह बयान रेलवे की व्यवस्था पर सवाल उठाता है, खासकर जब लाखों लोग महाकुंभ में भाग लेने के लिए यात्रा कर रहे हों। उनका यह तंज इस बात को लेकर था कि कैसे रेलवे प्रशासन और राज्य सरकार यात्रियों की समस्याओं को सही तरीके से नहीं संभाल पा रही है। यह स्थिति कई बार होती है जब बड़ी संख्या में लोग किसी आयोजन में शामिल होने के लिए यात्रा करते हैं, और रेलवे प्रशासन को समय पर सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करना होता है, ताकि यात्रियों को असुविधा न हो। अखिलेश यादव का यह बयान इस असंतोष का प्रतीक है, जो इस समय यात्रियों और विपक्षी दलों में व्याप्त है।

ये भी पढ़ें…MahaKumbh : महाकुंभ जंक्शन पर कुछ मिनट तक मची रही अफरा- तफरी !

यूपी की राजधानी लखनऊ से प्रयागराज संगम जाने वाली लखनऊ-प्रयागराज संगम पैसेंजर सहित सात ट्रेनें 20 फरवरी तक निरस्त की गई हैं। परिचालन संबंधी कारणों से ये निरस्त की गई हैं। इससे महाकुंभ जाने वाले यात्रियों को असुविधाएं होंगी। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया- कि गाड़ी संख्या 54254/53 लखनऊ प्रयागराज संगम लखनऊ पैसेंजर 20 फरवरी तक निरस्त रहेगी।

ये भी पढ़ें…UP Vidhan Sabha : बजट सत्र शुरू होते ही सपाइयों ने किया हंगामा !

इसके अलावा गाड़ी संख्या 54214/13 जौनपुर प्रयागराज संगम जौनपुर, ट्रेन नंबर 54375/76 प्रयागराज संगम जौनपुर प्रयागराज संगम, गाड़ी संख्या 14201 जौनपुर रायबरेली जंक्शन इंटरसिटी, 14202 रायबरेली जौनपुर इंटरसिटी, 54264 सुलतानपुर वाराणसी पैसेंजर, 54263 वाराणसी सुलतानपुर पैसेंजर 20 फरवरी तक निरस्त रहेंगी।  उधर प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन बंद करने पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके लिखा कि सरकार ने स्वीकार कर लिया है कि वो असफल हो गई है। सरकार का काम प्रशासन, नियंत्रण और प्रबंधन करना होता है, ना कि बंदी या पाबंदी।

ये भी पढ़ें…MahaKumbh : महाकुंभ जंक्शन पर कुछ मिनट तक मची रही अफरा- तफरी !

वह यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे लिखा कि जैसे नोटबंदी में जनता हैरान-परेशान हुई थी, वैसे ही स्टेशन बंदी से भी होगी। प्रभुत्ववादी भाजपाई आम जनता के दुख में अपना सुख ढूंढते हैं। बाकी सरकारें तो जनता के दुखों को कम करने का काम करती हैं। लेकिन, भाजपा का डबल इंजन, ‘ट्रबल इंजन’ बनकर ऐसे काम खुद करता है। सपा मुखिया ने तंज कसते हुए लिखा कि ताकि जनता के दुख-दर्द बढ़ें और जनता अपने में ही उलझी रहे। ताकि भाजपाई भ्रष्टाचार की ओर किसी का ध्यान न जाए। आज भीड़ के डर से रेलवे स्टेशन बंद किया है। कल को पुलिस स्टेशन भी बंद कर देंगे क्या?

ये भी पढ़ें…Delhi Stampede : रेलवे स्टेशन पर 18 नहीं इतने लोगों की हुई मौत !

भीड़ हुई कम तो घटाई गईं बसें, ट्रेनों में मारामारी..

महाकुंभ जाने वाली ट्रेनों में सोमवार को पिछले दिनों की तुलना में भीड़ कुछ कम रही। इसके बावजूद चारबाग रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों में सीटों के लिए यात्रियों के बीच संघर्ष पिछले दिनों की तरह ही नजर आया। यात्रियों की संख्या में कमी को देखते हुए रोडवेज प्रशासन ने प्रयागराज रूट पर बसों की संख्या में कटौती की है। पहले करीब 600 बसें चलाई जा रही थीं, जिन्हें घटाकर 300 कर दिया गया है। 125 बसें प्रयागराज के लिए ही रिजर्व में रखी गई हैं। पिछले कुछ दिनों से प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की अप्रत्याशित भीड़ के चलते चारबाग रेलवे स्टेशन पर व्यवस्थाएं ध्वस्त हो गईं। सोमवार को भीड़ तो कम हुई लेकिन ट्रेनों में सीटों के लिए संघर्ष का दौर कम नहीं हुआ। 

ये भी पढ़ें…Delhi Stampede : रेलवे स्टेशन पर 18 नहीं इतने लोगों की हुई मौत !

जीआरपी-आरपीएफ ने मशक्कत से व्यवस्था संभाला..

लखनऊ वाराणसी, त्रिवेणी, बरेली प्रयागराज आदि ट्रेनों की बोगियों में लोग सीटों पर कब्जा करने के लिए जान जोखिम में डालने से बाज नहीं आए। यात्रियों ने महिला बोगियों से लेकर दिव्यांग व गार्ड कोच में भी कब्जा किया। जीआरपी, आरपीएफ ने बड़ी मशक्कत के बाद व्यवस्था को संभाल लिया।

Related Articles

Back to top button