प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वेव्स शिखर सम्मेलन के सलाहकार बोर्ड से वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के जरिये की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वेव्स शिखर सम्मेलन के सलाहकार बोर्ड से वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के जरिये बात की। उन्होंने कहा कि भारत न केवल एक आर्थिक शक्ति बन रहा है, बल्कि सांस्कृतिक और तकनीकी क्षेत्र में भी वैश्विक नेतृत्व की भूमिका निभा रहा है।

बैठक में दुनिया भर के प्रमुख उद्योगपतियों, टेक दिग्गजों, फिल्म उद्योग के सितारों और रचनात्मक हस्तियों ने भाग लिया। इनमें सुंदर पिचाई, सत्या नडेला, मुकेश अंबानी, आनंद महिंद्रा, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, चिरंजीवी, मोहनलाल, राजनीकांत, आमिर खान, एआर रहमान, अक्षय कुमार, रणबीर कपूर, अनिल कपूर, अनुपम खेर, एआर रहमान और दीपिका पादुकोण शामिल रहे।

चर्चा का मुख्य केंद्र नवाचार, वैश्विक नेतृत्व, भारत के सांस्कृतिक और तकनीकी प्रभाव और भारत की वैश्विक स्थिति को मजबूत करने की रणनीतियों पर था। वेव्स शिखर सम्मेलन में विभिन्न क्षेत्रों की अग्रणी हस्तियों को एक मंच पर लाया गया है। इसका उद्देश्य उद्योगों के बीच सहयोग को बढ़ावा देना और डिजिटल एवं रचनात्मक अर्थव्यवस्था में भारत की वृद्धि को गति देना है।

भारत की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने की तैयारी
वेव्स 2025 का आयोजन सूचना और प्रसारण मंत्रालय की ओर से भारत की रचनात्मक और मीडिया अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है। यह सम्मेलन नौ फरवरी तक चलेगा। इसके तहत मंत्रालय ‘क्रिएट इन इंडिया चैलेंज, सीजन 1’ भी लॉन्च करेगा, जिसमें नवाचार और रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने के लिए कई चुनौतियां शामिल होंगी। पहले इस समिट का आयोजन गोवा में अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के साथ नवंबर में होना था। इस अवसर पर उद्योग जगत के नेताओं ने भारत की प्रगति की सराहना की और भविष्य में सहयोग बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई।

Related Articles

Back to top button