सफारी पार्क मे छात्र-छात्राओं को पेड़ पौधों की दी गई जानकारी !

Etawah News : उत्तर प्रदेश में वन्यजीव संरक्षण एवं पारिस्थितिकीय पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य हर वर्ष विश्व आर्द्र दिवस के अवसर पर बर्ड फेस्टिवल का आयोजन वन विभाग द्वारा प्रत्येक जनपद में किया जाता है। इसी क्रम में इटावा सफारी पार्क इटावा में नेचर एवं बर्ड फेस्टिवल 2025 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वन विभाग के सेवानिवृत्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक और विभागाध्यक्ष, डा0 रूपक डे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डा0 राजीव चौहान, महासचिव, सोसाइटी फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर उपस्थित रहे।


सफारी पार्क के बफर क्षेत्र में 4.5 किमी० लंबी एक नेचर ट्रेल विकसित की गई है। इस नेचर ट्रेल में सफारी पार्क में पायी जाने वाली जैव विविधता को साइनेज के माध्यम से दर्शाया गया। मुख्य अतिथि डा0 रूपक डे द्वारा फीता काटकर नेचर ट्रेल का शुभारंभ किया गया। जनपद इटावा के 18 विद्यालयों के लगभग 200 छात्र-छात्राओं द्वारा नेचर ट्रेल पर भ्रमण किया गया तथा विभिन्न प्रकार के पक्षियों, तितलियों एवं पेड़ पौधों के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। इसके साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित स्कूली छात्र-छात्राओं के मध्य एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।


इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा रूपक डे द्वारा वैटलैण्ड के विषय पर एक प्रस्तुतीकरण के माध्यम से स्कूली छात्र-छात्राओं को ज्ञानवर्धक जानकारी दी गयी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 02 फरवरी 1971 को ईरान के रामसर में आर्द्रभूमि पर कन्वेंशन को अपनाए जाने की याद में विश्व आर्द्रभूमि दिवस मनाया जाता है। इसके साथ ही डा0 राजीव चैहान, महासचिव, सोसाइटी फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर एवं सफारी पार्क के निदेशक डा0 अनिल कुमार पटेल द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं को ज्ञानवर्धक जानकारी दी गयी। नेचर क्विज प्रतियोगिता में पुलिस मॉडर्न स्कूल की सलोनी प्रथम, अक्षरा द्वितीय, आर्यांस तृतीय व लीडर्स इंटरनेशनल स्कूल के लक्ष्य व सुदिति ग्लोबल एकेडमी के रेयांश यादव को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस मौके पर पर सफारी पार्क के समस्त स्टाफ एवं मीडिया जगत से जुड़े हुए वरिष्ठ पत्रकारगण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button