पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, दो लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज !

Malihabad News : रहीमाबाद में रविवार सुबह एक युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला। मृतक की जब पहचान हुई तो पता चला कि बीती 28 जनवरी को एक व्यक्ति से झगड़े में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया था और दूसरे दिन लूट का मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस ने युवक पर कार्यवाही भी की थी। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

रहीमाबाद थाना क्षेत्र के जिंदौर मजरे लालता खेड़ा गांव की फूलमती पत्नी बैजू ने बताया कि बीती 28 जनवरी को उसका बेटा रिंकू 26 वर्ष गांव के दो अन्य लड़कों के साथ शाम के समय कहीं गया था। इसके बाद बेटे के साथ गए अन्य दो युवकों से कैथोलिया गांव के निकट अम्बार गाजी की ट्रेडर्स की दुकान के पास अम्बार से विवाद हुआ था। विवाद के दौरान अम्बार गाजी ने उसके बेटे को पुलिस के हवाले पकड़कर कर दिया था और दूसरे दिन उसके बेटे पर लूट का फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया जिस पर पुलिस ने उसे 151 की धारा में रात भर थाने में बिठाने के बाद दूसरे दिन बंद भी किया था। मां के मुताबिक फर्जी मुकदमे और 151 में बंद होने के बाद जब बेटे की जमानत कराकर उसे घर लाए तो वह गुमसुम था। मां ने बताया बेटा शनिवार शाम घर से निकला उसके बाद नहीं लौटा। देर रात तक उसकी काफी तलाश की गई लेकिन कहीं नहीं मिला। रविवार सुबह पड़ोस के ही मनकौटी गांव के रहने वाले मोहनलाल खेत में पानी लगा रहे थे। उन्होंने मुमताज के यू के लिप्टिस के पेड़ों के बीच अंजीर के पेड़ से फांसी के फंदे पर एक शव लटकता देखा। जिसकी जानकारी उन्होंने गांव में आकर दी। जब लोगों की भीड़ एकत्रित हुई तो रिंकू के रूप में मृतक की पहचान हुई जिसके बाद परिजनों में हड़कंप मच गया। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव उतारकर पीएम के लिए भेज दिया। मृतक की मां फूलमती ने बताया कि 28 जनवरी को बेटे के साथ बाइक पर गांव का सुभाष भी था और उसने बेटे को थाने बुलाया था ना आने पर जान से मार डालने की धमकी भी दी थी। वही अम्बार गाजी भी जान से मार डालने की रिंकू को धमकी दे रहा था। फूलमती ने पुलिस को तहरीर देकर अम्बार गाजी तथा सुभाष पर हत्या कर घटना को छुपाने के लिए फांसी का रूप देते हुए उसे पेड़ से टांग देने का आरोप लगाते हुए केश दर्ज कराया है।

जमीन पर रक्खे थे मृतक के पैर…

तहरीर में मां फूलमती ने जिक्र किया है कि जब वह लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो उसके बेटे के घुटने मुड़े हुए थे और पूरी तरह से पैर जमीन पर रखे थे जिससे वहां पर चर्चा यह हो रही थी कि रिंकू की हत्या कर घटना को छुपाने के लिए फांसी का रूप देकर पेड़ से टांग दिया गया है। थाना प्रभारी अनुभव सिंह ने बताया कि बॉडी ठंडी पड़कर अकड़ गई थी इससे यह जाहिर होता है कि देर रात की घटना है। शरीर पर कहीं चोट के निशान नहीं पाए गए हैं बाकी पीएम रिपोर्ट में स्पष्ट तौर पर जानकारी क्लियर हो जाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि मां की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

रिंकू की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। मां सहित उसकी बहन करिश्मा का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं मृतक के परिवार में उसका भाई सजीवन तथा पिता बैजू हैं। बैजू बाहर रहकर मजदूरी करते हैं। मृतक युवक भी मजदूरी कर अपने परिवार की जिम्मेदारियां उठता था।

Related Articles

Back to top button