महिला थाना परामर्श केंद्र मे 4 परिवारों के कराये समझौते- प्रभारी निरीक्षक निर्मला कुमारी

इटावा- महिला थाना में परिवार परामर्श केंद्र पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक निर्मला कुमारी उप निरीक्षक आकांक्षा सिंह उप निरीक्षक बृजेंद्र बहादुर सिंहव काउंसलर राहुल तोमर काउंसलर सुशीला राजावत काउंसलर नमिता तिवारी काउंसलर मोहम्मद रहमान व महिला आरक्षी गण व परिवार परामर्श केंद्र में थाने के समस्त कर्मचारी गण परिवार परामर्श केंद्र में मौजूद रहे सभी की मौजूदगी में परिवार परामर्श केंद्र की 25 पत्रावलियों में सुनवाई की गई जिसमें 6 पत्रावलियों में दोनों पक्ष उपस्थित रहे व 8 पत्रावलियों में दोनों पक्ष अनुपस्थित रहे 5 पत्रावलियों मे एक पक्ष उपस्थित रहा जिसमें परिवार परामर्श केंद्र के सभी सदस्यों द्वारा एवं थाने के अधिकारी /कर्म0चारी गणों के समझाने के बाद 04 परिवार में आपसी सुलह समझौते के आधार पर समझौता कराया गया।

Related Articles

Back to top button