अजीतमल सीएचसी में टीवी मरीजों को पोषण किट वितरण

औरैया: निगमित सामाजिक दायित्व कार्यक्रम के अंतर्गत अजीतमल सीएचसी में गैल इंडिया पाता के तरफ से लगभग 70 टीवी के मरीजों को पोषण किट वितरण किया गया, सीएचसी अधीक्षक अवनीश कुमार ने बताया कि कार्यदायी संस्था सीवीवीएस गाजियाबाद के द्वारा समय-समय पर टीवी के मरीजों को गैल इंडिया पाता की तरफ से लगभग 70 मरीजों पोषण किट वितरण किया गया है , तथा मरीजों को समय से इलाज व बचाव सुरक्षा की जानकारी दी गई l

Related Articles

Back to top button