संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, पुलिस ने शव पीएम के लिए भेजा

प्रथम दृश्टया मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है: सूत्र

औरैया। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बाबरपुर फफूंद मार्ग पर एक गेस्ट हाउस के पास संदिग्ध परिस्थितियों मे एक युवक को राहगीरों ने अचेत अवस्था में पड़ा देखा। जिसकी सूचना 112 नम्बर पर दी गई। सूचना पर पहुंची 112 पुलिस ने युवक को अपनी निजी गाड़ी से सीएचसी अजीतमल में भर्ती कराया। जहां गंभीर अवस्था में युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसकी सूचना अजीतमल कोतवाली पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह पुलिस बल के साथ शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि युवक के पास मोबाइल और जेब से (जहरीले पदार्थ) की शीशी मिली है। जिसकी तजदीक की जा रही है, जांच के आधार पर मृतक का नाम लवकेश शर्मा (27वर्ष) पुत्र राजेंद्र शर्मा निवासी अहमद नगर, तोली जाहिराबाद, बुलंदशहर पाया गया। घटना की सूचना स्वजनों को दे दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक युवक क्षेत्र में किसी प्रेमिका से मिलने आने की जानकारी हुई है। मोबाइल काल डिटेल के आधार पर जांच की जा रही है। मौत के कारणों की जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो सकेगी। मामले की छानबीन मे पुलिस जुट गई है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हो सका, तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button