समाज , स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैम्प लगाकर लाभार्थियों को दिलाये लाभ- डीएम
आगरा: प्रस्तावित भीमनगरी समारोह आयोजन 2025 हेतु विधायक डा0 जीएस धर्मेंश के साथ जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के समक्ष प्रस्तावित विकास कार्यों व व्यवस्थाओं संबंधी कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में डा0 अम्बेडकर जयंती एवं भीम नगरीय समारोह केन्द्रीय समिति के पदाधिकारीगण ने जिलाधिकारी से भीमनगरी आयोजन हेतु विभिन्न विकास कार्यों को कराये जाने हेतु एक मांग पत्र प्रस्तुत किया तथा निकाली जाने बाली शोभायात्रा रूट की मरम्मत सहित यथा- विद्युत पोल शिफ्टिंग, मार्ग में वाईफाई केबिल शिफ्टिंग आदि कार्यों को कराये जाने की मांग की साथ ही यात्रामार्ग के आसपास की बस्तियों में विकास कार्यों हेतु समयबद्ध पूर्ण कराए जाने का आग्रह किया। जिलाधिकारी ने नगरायुक्त व अपर जिलाधिकारी नगर तथा सिटी मजिस्ट्रेट को प्रस्तावित कार्यों की मौके पर समीक्षा करने, शोभायात्रा मार्ग का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। बैठक में नगरायुक्त ने प्रस्तावित विकास कार्यों को ससमय पूर्ण करने का आश्वासन दिया।
जिलाधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी तथा मुख्य चिकित्साधिकारी को समन्वय स्थापित कर योजनाओं के कैम्प लगाये जाने के निर्देश दिए ! जिलाधिकारी द्वारा समिति को आश्वस्थ किया गया कि कार्यक्रम आयोजन में यथा सम्भव सहयोग व कार्यों को समयावधि के अन्तर्गत पूर्ण करा दिया जायेगा।
बैठक में नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल, अपर नगर आयुक्त सुरेन्द्र कुमार अपर जिलाधिकारी नगर अनूप कुमार, मुख्य संरक्षक भीम नगरी केन्द्रीय समिति करतार सिंह भारतीय, अध्यक्ष धर्मेन्द्र सोनी सहित समिति के सदस्य व अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।