कैबिनेट की बैठक में केंद्रीय बजट को मिली मंजूरी

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज बजट पेश करेंगी. सुबह 11 बजे लोकसभा में बजट पेश होगा. इसके बाद बजट भाषण होगा. बजट पेश होने से केन्द्रीय कैबिनेट की बैठक हुई. इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की. बैठक में केंद्रीय कैबिनेट से बजट को मंजूरी मिली. कैबिनेट की बैठक में बजट को मंजूरी दी गई. आपको बता दें कि इससे पहले वित्त मंत्रालय के बाहर बजट टीम के साथ फोटो सेशन हुआ. फोटो सेशन के बाद राष्ट्रपति भवन के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण रवाना हुई. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को बजट की कॉपी सौंपी. और वित्त मंत्री ने राष्ट्रपति से बजट पेश करने की अनुमति ली.

बजट में इस बार गरीबों, मिडिल क्लास और महिलाओं के लिए राहत के संकेत है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार 8वीं बार बजट पेश करने जा रही है. सीतारमण इससे पहले छह पूर्णकालिक और दो अंतरिम बजट पेश कर चुकी है. इस बजट से मिडिल क्लास को काफी उम्मीदें है. पीएम मोदी ने संसद में आम बजट पेश होने से एक दिन पहले कल संकेत दिया था, कि इस बार गरीबों, मिडिल क्लास और महिलाओं के लिए कई नई पहलों का ऐलान हो सकता है.

पेट्रोल-डीजल हो सकते हैं सस्ते:
इस बार बजट से आम जनता को काफी उम्मीदें है. पेट्रोल-डीजल सस्ते हो सकते हैं. महंगाई का बोझ कम करने के लिए सरकार बड़ा कदम उठा सकती है. सरकार CII की सिफारिश मानते हुए एक्साइज ड्यूटी में कटौती कर सकती है. फिलहाल पेट्रोल पर 19.90 और डीजल पर 15.80 रुपये एक्साइज ड्यूटी लगती है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की रकम को भी बढ़ाने का भी ऐलान हो सकता है. किसान सम्मान निधि को सालाना 6 से बढ़ाकर 12 हजार किए जाने का अनुमान है. कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स से जुड़े पार्ट्स की इम्पोर्ट ड्यूटी घट सकती है. गोल्ड-सिल्वर पर इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ाई जा सकती है.

मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट:
मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट है. मध्यम वर्ग की कर कटौती की आकांक्षा और वृद्धि को बढ़ावा देने की उम्मीद है. इसके लिए अर्थव्यवस्था की जरूरतों के बीच संतुलन स्थापित किया जाएगा. बजट में टैक्स छूट का गिफ्ट मिल सकता है! नए रिजीम में 10 लाख रुपये तक की सालाना इनकम को टैक्स फ्री कर सकती है. 15 लाख से 20 लाख रुपये के बीच की आमदनी को नए टैक्स स्लैब में लाने की उम्मीद है. 30 फीसदी की जगह 25 फीसदी के नए टैक्स स्लैब में लाने का ऐलान हो सकता है. नई रिजीम के तहत बेसिक एग्जम्प्शन लिमिट को बढ़ाकर 5 लाख रुपए किया जा सकता है. ये ऐलान ज्यादा से ज्यादा लोगों को नए टैक्स रिजीम को अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे.

Related Articles

Back to top button