हरियाणा के फतेहाबाद जिले के महमड़ा गांव के कुछ लोग शादी समारोह में शामिल होने के बाद देर रात लौट रहे थे. उनकी क्रूजर गाड़ी रतिया के गांव खाई से होते हुए सरदारेवाला की ओर बढ़ रही थी. घने कोहरे के कारण ड्राइवर को रास्ता स्पष्ट नहीं दिखाई दिया और गाड़ी सीधे भाखड़ा नहर में गिर गई.
नहर में गिरने से पहले ड्राइवर ने लगाई छलांग
गाड़ी के नहर में गिरने से ठीक पहले ड्राइवर जरनैल सिंह ने छलांग लगाई, जिससे उसकी जान बच गई. हालांकि, हादसे के बाद वह मौके से गायब हो गया. इस घटना में गाड़ी में मौजूद 12 अन्य लोग नहर में डूब गए. रतिया पुलिस प्रशासन की टीमें मौके पर छानबीन कर रही हैं. हेड कॉन्स्टेबल गुरमीत सिंह के अनुसार हादसे के पीछे घना कोहरा मुख्य वजह हो सकता है. गाड़ी में कितने लोग सवार थे, इसकी सटीक जानकारी नहीं है, लेकिन बताया जा रहा है कि 13-14 लोग थे. बचाव कार्य जारी है.
प्रशासन ने बचाव अभियान किया शुरू
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन ने बचाव अभियान शुरू किया. स्थानीय लोगों की मदद से 10 वर्षीय बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला गया, जबकि 55 वर्षीय बलबीर सिंह का शव बरामद किया गया. अन्य लापता लोगों की तलाश जारी है. इस घटना के बाद महमड़ा गांव में मातम पसर गया है. बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए हैं. यह हादसा न केवल पीड़ित परिवारों के लिए बल्कि पूरे गांव के लिए एक बड़ा सदमा है.