![](https://nishpakshpratidin.com/wp-content/uploads/2025/02/alexcary-1738997420-780x470.jpg)
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने इतिहास रच दिया है. एशियाई धरती पर कैरी ने अपने नाम एक महारिकॉर्ड दर्ज करा लिया है. उन्होंने अपने ही देश के पूर्व दिग्गज खलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. गिलक्रिस्ट एशिया में टेस्ट मैच की एक पारी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले वाले विकेटकीपर थे लेकिन अब ये कीर्तिमान एलेक्स कैरी के नाम दर्ज हो गया है.
कैरी ने तोड़ा गिलक्रिस्ट का बड़ा रिकॉर्ड
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने बड़े अंतर से अपने नाम किया था. दूसरा मुकाबला भी इसी मैदान पर जारी है. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 400 से ज्यादा रनों का स्कोर खड़ा किया. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने 131 रनों की पारी खेली, जबकि एलेक्स कैरी के बल्ले से भी शानदार सेंचुरी निकली. गॉल में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 188 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 156 रन बनाए.
एलेक्स कैरी ने अपनी पारी में 145 रन बनाते ही ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट का रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया. कैरी अब एशिया में ऑस्ट्रेलिया की ओर से एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर बन गए हैं. इससे पहले गिलक्रिस्ट ने श्रीलंका के खिलाफ 2004 में कैंडी में 185 गेंदों में 144 रनों की पारी खेली थी.
वहीं 2006 में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ भी 144 रन बनाए थे. इस पारी में गिलक्रिस्ट ने 212 गेंदों का सामना किया था. इसके अलावा गिलक्रिस्ट ने मुंबई में भारत के खिलाफ 2001 में 122 और 2004 में बेंगलुरु में 109 गेंदों में 104 रनों की पारी भी खेली थी. इतना ही नहीं टेस्ट में एशिया में शतक लगाने वाले कैरी, गिलक्रिस्ट के बाद दूसरे ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर भी बन गए हैं.
एलेक्स कैरी का टेस्ट करियर
33 साल के कैरी ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत साल 2021 में की थी. उन्होंने 39 मैचों की 57 पारियों में दो शतकों की मदद से 1757 रन बनाए हैं. कैरी के नाम 9 हाफ सेंचुरी भी दर्ज है.