अन्ना हजारे ने अरविंद केजरीवाल को लेकर दिया बयान

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे. मतों की गिनती जारी है. अभी तक के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से करीब 43 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है, जबकि आप लगभग 27 सीटों पर आगे है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी के हाथ से सत्ता जाती हुई दिख रही है. दोपहर 4 बजे तक सभी सीटों के नतीजे घोषित किए जाने की उम्मीद है. वहीं आप आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल की छवि खराब हुई है. वह पैसे और शराब के चक्कर में फंसे.

नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे अरविंद केजरीवाल बीजेपी के प्रवेश वर्मा से हार गए हैं. वहीं जंगपुर सीटे से मनीष सिसोदिया भी चुनाव हार गए हैं. दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी अकेले चुनाव लड़ रही है. अगर बीजेपी जीती तो 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में भाजपा की वापसी होगी. तीन बार से लगातार आप पार्टी दिल्ली में विधानसभा चुनाव जीत रही है.

क्या कहा अन्न हजारे ने?
सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की आलोचना करते हुए कहा कि उनकी छवि खराब हुई है. वह पैसे और शराब के चक्कर में फंसे. अन्ना ने कहा कि मैंने हमेशा कहा है कि उम्मीदवार का आचरण विचार शुद्ध होना चाहिए, जीवन दोष मुक्त होना चाहिए, त्याग करना चाहिए. मैंने यह अरविंद को बताया था, लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया और अंततः उन्होंने शराब पर ध्यान केंद्रित किया.

मतदान से पहले की थी ये अपील
वहीं 5 फरवरी को मतदान से पहले अन्ना हजारे ने दिल्ली के मतदाताओं से आग्रह किया था कि वह केवल ईमानदार उम्मीदवारों को ही वोट दें, जिनका चरित्र साफ हो, जो देश के लिए बलिदान दे सकें और जो अपमान को सहन करने की क्षमता रखते हों. एक वीडियो संदेश में अन्ना हजारे ने दिल्ली के मतदाताओं से यह भी आग्रह किया कि वे बेकार लोगों को वोट न दें, क्योंकि इससे देश बर्बाद हो जाएगा.

Related Articles

Back to top button