देवा ब्लॉक सभागार में बुधवार को ब्लॉक प्रमुख नेतृत्व में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की संयुक्त बैठक संपन्न हुई। जिसमे प्रमुख ने क्षेत्र पंचायत निधि से इस वित्तीय वर्ष में 216.48 लाख रूपये के कार्य कराने का दावा किया। ए आगे के लिए क्षेत्र के विकास कार्यों में 1.5 करोड़ रूपये लगात से के कार्यों के प्रस्ताव तैयार करना बताया। जिसे बैठक में सदस्यों ने करतब ध्वनि एक मत से पास कर दिया।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र की समस्त पंचायतों में क्षेत्र पंचायत से विकास कार्य कराए गए। प्रधान, बीडीसी व अन्य पदाधिकारियों द्वारा दिए गए सुझाव व विकास कार्य की मांग को प्राथमिकता दी गई। बैठक में विकास संबंधित चर्चाएं हुई। बैठक शान्ति से निपटने बाद में जलपान भी कराया गया। इस मौके पर बैठक में क्षेत्र के 82 बीडीसी व 62 प्रधान समेत बीडीओ देवा डॉ नेहा शर्मा, प्रधान प्रतिनिधि शान बहादुर सिंह, पुष्पराज उर्फ रामू यादव, सचिव अनुज कुमार, आशीष कुमार, भूपेंद्र श्रीवास्तव, कुंवर स्वरूप, यशवंत सिंह, मोहम्मद अजहर, युगल किशोर गुप्ता, पूर्व प्रमुख इच्छाक मौर्य आदि मौजूद रहे।