आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह ने गुरुवार को आरोप लगाया कि पार्टी के सात विधायकों को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने के लिए कॉल आए हैं, साथ ही उन्होंने दावा किया कि ऐसा करने के लिए उन्हें “15 करोड़ रुपये” की पेशकश की गई है.
संजय सिंह ने आगे कहा कि बीजेपी ने रिजल्ट से पहले ही हार मान ली है. हमने विधायकों से कहा है कि वे इस तरह की ऑडियो कॉल रिकॉर्ड करें और इसकी शिकायत करें. अगर कोई उनसे मिलता है, तो उन्हें छिपे हुए कैमरे से इसका वीडियो बनाना चाहिए.” उन्होंने दावा किया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी जीत रही है और केजरीवाल फिर से सीएम बनेंगे.
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए टिकट से वंचित आठ निवर्तमान आप विधायक 5 फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले 1 फरवरी को भाजपा में शामिल हो गए थे. विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा देने के लिए कथित भ्रष्टाचार और आप की विचारधारा से हटने का आरोप लगाया था.
संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी के सात विधायक, जो चुनाव लड़ रहे हैं, उनके पास ये ऑफर आए हैं. उन्हें 15 करोड़ रुपए देने की बात कर रहे हैं और आम आदमी पार्टी छोड़कर भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाने की बात कर रहे हैं.
चुनाव परिणाम के पहले हार मान चुकी है बीजेपी
संजय सिंह ने कहा कि इस पूरे मामले में हमने सभी विधायकों और उम्मीदवारों को कहा कि जितनी भी कॉल इस तरह की आए, उसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग कीजिए और दूसरा कोई मुलाकात करना चाहता है कि उसकी वीडियो बनाएं और उसकी सूचना मीडिया को दी जाए.
उन्होंने कहा कि हमने विधायकों को सावधान कर दिया है. सचेत कर दिया है. दो बातें स्पष्ट हो गयी है कि काउंटिंग के पहले बीजेपी ने हार मान ली है. जो खरीद फरोख्त और लोकतंत्र को कुचलने का तरीका वो पूरे देश में अपनाते हैं, उसे दिल्ली में भी शुरू कर दिया है.
सभी परिस्थितियों पर हमारी नजर
संजय सिंह ने कहा कि जब भी हमने कहा था, वो हुआ, लेकिन मीडिया ने उस बात को महत्व नहीं दिया. इसके पहले भी बीजेपी की ओर से पहले भी विधायकों की खरीद फरोख्त करने की कोशिश की गई थी. उन्होंने कहा कि बीजेपी पैसे का इ्स्तेमाल करते हैं और जांच एजेंसियों का इस्तेमाल करते हैं, जिस तरीके से दवाब बन जाए, उसका इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने कहा कि तमाम संघर्षों के बावजूद दिल्ली को बचाया है. इनके प्रयास में कभी कमी नहीं रही है. इन्होंने पूरी कोशिश की है.