केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि एक बार फिर परीक्षा का मौसम आ गया है. उन्होंने जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 10 फरवरी को सुबह 11 बजे विद्यार्थियों के साथ परीक्षा पे चर्चा करेंगे. पीएम मोदी का यह परीक्षा पे चर्चा का 8वां संस्करण होगा. पीएम मोदी उत्साह बढ़ाने और छात्रों को परीक्षा की चिंता और तनाव से उबरने में मदद करने के लिए अपने प्रो-टिप्स के साथ वापस आ गए हैं.
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की पहल से परीक्षा पे चर्चा एक शिक्षण संस्थान का रूप ले चुका है. इससे देश के करोड़ों छात्र और अभिभावक इसका लाभ उठा रहे हैं. इस बार यह बिल्कुल नए और अनोखे अंदाज में प्रस्तुत होने वाला है. उन्होंने कहा कि मैं #PPC2025 देखने के लिए #ExamWarriors अभिभावकों और शिक्षकों का स्वागत करता हूं. आइए पीएम मोदी के साथ मिलकर तनाव दूर करें.
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम काफी लोकप्रिय
केंद्रीय मंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर शेयर एक वीडियो में कहा कि देशवासियों के सहयोग से परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम काफी लोकप्रिय हो चुका है. उन्होंने कहा कि पहली बार इस साल देश भर के 3.5 करोड़ अभिभावकों, बच्चों और शिक्षकों ने पंजीयन कराया है. यह आंकड़ा काफी बड़ा है और पीएम के इस कार्यक्रम की लोकप्रियता को दर्शाता है.
अभिभावक की तरह जुड़ते हैं प्रधानमंत्री
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि दुनिया के किसी भी देश में इतना बड़ा कार्यक्रम नहीं होता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अभिभावक की तरह देश के बच्चों से जुड़ते हैं और परीक्षा पे चर्चा करके उनके तनाव को दूर करते हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री हरेक साल पेपर्स के दिनों में बड़े भाई होने के नाते, पिता होने के नाते हमारे बीच आते हैं और हमारा हौसला बढ़ाते हैं मार्गदर्शन करते हैं.