![](https://nishpakshpratidin.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-06-at-1.22.40-PM-780x470.jpeg)
अभी तक आपने मॉडल या किसी एक्टर्स को रैंप वॉक करते हुए देखा होगा, लेकिन क्या आपने डॉग्स को रैंप वॉक करते हुए देखा है? अगर नहीं, तो अब पेट्स कार्निवल-2025 में डॉग्स को रैंप वॉक करते हुए देख सकते हैं. पेट्स कार्निवल का आयोजन 9 फरवरी की सुबह से होगा. इस कार्निवल में अंतरराष्ट्रीय स्तर के जज टॉप-12 डॉग का चयन करेंगे, साथ ही इन डॉग्स कोसम्मानित किया जाएगा.
नोएडा अथॉरिटी 9 फरवरी को सेक्टर-33 में पेट्स कार्निवल-2025 का आयोजन कर रही है, जो कि सुबह 10 बजे से देर रात 9 चलने वाला है. इस कार्निवल में 250 से अधिक 35 नस्ल के डॉग्स रैंप वॉक करेंगे. इन डॉग्स के बीच मुकाबला होगा, जिसमें से टॅाप-12 डॉग्स को रैंप वॉक के बाद सम्मानित किया जाएगा. इन टाप-12 डॉग्स को चयन करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के फेमस जज विक्टोरिया जेवेनको (चेक गणराज्य), ओल्गा खमेल स्काया (यूक्रेन) और फिलिप एडिक (जर्मनी) शामिल होंगे.
12 डॉग्स को किया जाएगा सम्मानित
इस कार्निवल को नोएडा अथॉरिटी के सहयोग से श्यमा मेहता की निगरानी में कराया जाएगा. कार्निवल का मुख्य आकर्षण डॉग के लिए बनाया गया रनवे है, जिसमें डॉग रैंप वॉक करेंगे. इस कार्यक्रम में चाइल्ड बेस्ट डॉग हैंडलर शामिल होंगे, जिनकी उम्र 14 से 18 साल के बीच होगी. साथ ही बेस्ट बेस्ट लेडी डॉग हैंडलर भी शामिल होंगी. इस कार्यक्रम में 12 बेहतर रैंप वॉक करने वाले लोगों को चयनित किया जाएगा.
10 कंपनियां लगाएंगी फूड स्टॉल
नोएडा अथॉरिटी का कहना है कि कोई भी डॉग मालिक इस कार्यक्रम में शामिल हो सकता है. उन्हें केवल www.pet-roll.com पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. कार्निवल के आयोजकों ने बताया कि यहां डॉग शो के साथ-साथ पेट्स ग्रूमिंग और ट्रेनिंग का भी प्रदर्शन होगा. कार्निवल में 10 फेमस फूड कंपनियां भी स्टॉल लगाएगी. कार्यक्रम में बुलडॉग, जर्मन शेफर्ड, बर्नार्ड,ग्रेट डेन, बीगल, बॉक्सर, सेंट पसेंट पग सहित कई अन्य नस्ल के डॉग्स शामिल होंगे. आयोजकों ने बताया कि कार्यक्रम में पेट एडॉप्शन ड्राइव भी चलाई जाएगी, जिसमें कोई भी आन द स्पाट डॉग्स को गोद ले सकेगा.