Marriage Lawn : तेंदुए ने मचाया बरात में आतंक,लोगों में दहशत का माहौल !

Marriage Lawn : उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ से एक खबर सामने आ रही हैं..पूरा मामला लखनऊ के पारा के बुद्देश्वर स्थित एमएम मैरिज लॉन का हैं...बता दें,कि मैरिज लॉन में तेंदुआ खुस गया..जिससे सारी बारात में अफरातफरी मच गई...और लोग उस तेंदुए को देखकर हैरान हो गए...तेंदुआ तो रात में कुछ देर के बाद पकड़ा गया...लेकिन तेंदुए के पकड़े जाने के बाद भी लोगों में दहशत बना रहा हैं...जिसके बाद वैवाहिक कार्यक्रम में अड़चन आ गई...इतना ही नहीं तेंदुए के दहशत से हर कोई हैरान था...इसी बीच एक वनकर्मी तेंदुए के हमले  में चोटिल हो गया...तेंदुए के आतंक से करीब साढ़े सात घंटे तक अफरातफरी का माहौल बना रहा..
ये भी पढ़ें..Mahakumbh : छत्तीसगढ़ के सीएम पार्टी विधायकों के साथ पहुंचे प्रयागराज !


मिली जानकारी के मुताबिक बुद्देश्वर के एमएम मैरिज लॉन में बुधवार को अक्षय कुमार और ज्योति का शादी-समारोह चल रहा था। रात साढ़े 10 बजे के करीब दीपक नाम के व्यक्ति ने लॉन में बने भवन की दूसरी मंजिल पर तेंदुए को देखा। अचानक तेंदुए को सामने देखकर दीपक घबड़ाकर नीचे कूद गया। इससे उसे काफी चोट आ गई।तेंदुए की सूचना पाकर सभी में दहशत फैल गई। महिलाओं और बच्चों को कमरे में बंद कर दिया गया।
लॉन के मालिक रहमान और शादी में आए हरसेवक प्रसाद द्विवेदी ने लॉन में तेंदुए को देखकर इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके मौके पर पहुंची।

टीम में मलिहाबाद रेंज में तैनात दरोगा मुकद्दर अली भी थे। जब वे दूसरी मंजिल पर पहुंचे तभी तेंदुए ने उन पर हमला बोल दिया। हमले में उनको चोट भी आई और उनके साथ कर्मी लड़खड़ाकर गिर भी गए।
साथी कर्मियों ने गोली दागकर तेंदुए को भगाया। गोली की आवाज से तेंदुए भागकर वहीं छिप गया।

डीएफओ लखनऊ सीतांशु पांडेय ने बताया- कि लॉन में तेंदुआ ही है। उसे पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है।रात आठ बजे घुसे इस तेंदुए को पकड़ने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया गया।
रात के साढ़े तीन बजे उसे पकड़ा जा सका। इस पर दूल्हे ने भी वन विभाग की टीम को शुकिया कहा।


इस तरह हुआ पूरा घटनाक्रम..

रात 8 बजे- मैरिज लॉन में घुसा तेंदुआ।
8:30 बजे- वीडियोग्राफर शरद और एक कर्मचारी तेंदुआ देख दूसरी मंजिल से कूदकर घायल।
8:40 बजे- लॉन मालिक ने चार बाउंसरों को तेंदुआ देखने के लिए भेजा।
9:00 बजे- तेंदुआ घुसने की खबर लॉन में फैली।
9:25 बजे- पारा पुलिस मौके पर पहुंची।
9:50 बजे- वन विभाग की टीम पहुंची।
10:30 बजे- पूरे लॉन को कराया गया खाली।

11:00 बजे- डॉक्टरों की टीम ट्रेंकुलाइजर गन लेकर पहुंची।
11:30 बजे- वन विभाग ने नेट (खाबड़ा) लगाया।
12:00 बजे- वन विभाग के लोगों ने सीढ़ी लगा बाहर से दूसरी मंजिल पर तेंदुए की तलाश की।
12:30 बजे- दो ड्रोन की मदद से तेंदुए की सही लोकेशन पता करने का काम शुरू किया गया।
12:45 बजे- तेंदुए ने एक ड्रोन पर मारा पंजा। ड्रोन दूसरी मंजिल पर गिरा।
2.00 बजे- दूसरा बड़ा जाल मंगाया गया
3.30 बजे- उसे सफलतापूर्वक पकड़ लिया गया


अधूरे इंतजाम के साथ पहुंचे और चला दी गोली..

मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम अधूरे इंतजाम के साथ पहुंची थी।सभी वन कर्मियों के सिर पर न हेलमेट थे और न बदन पर लाइफ जैकेट।किसी भी जंगली जानवर के रेस्क्यू के दौरान ये उपकरण बेहद जरूरी होते हैं।
इसके बाद ऊपर जाने के दौरान जब तेंदुए ने हमला किया तो फिर वन कर्मियों ने गोली भी चला दी।गोली चलने के वीडियो में यह चर्चा होती सुनाई दी कि तेंदुए को गोली लगी है।

Related Articles

Back to top button